फोटो गैलरी

Hindi News नक्सलियों ने आइसीआइसीआई बैंक के 5 करोड़ लूटे

नक्सलियों ने आइसीआइसीआई बैंक के 5 करोड़ लूटे

झारखंड में नक्सलियों ने दिनदहाड़े पांच करोड़ रुपये लूट लिये। पैसा आइसीआइसीआइ बैक का था। घटना रांची- जमशेदपुर हाइवे पर तमाड़ के पास मुरपा में हुई। यह झारखंड में अब तक की सबसे बड़ी लूट की घटना है। घटना...

 नक्सलियों ने आइसीआइसीआई बैंक के 5 करोड़ लूटे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड में नक्सलियों ने दिनदहाड़े पांच करोड़ रुपये लूट लिये। पैसा आइसीआइसीआइ बैक का था। घटना रांची- जमशेदपुर हाइवे पर तमाड़ के पास मुरपा में हुई। यह झारखंड में अब तक की सबसे बड़ी लूट की घटना है। घटना को अंजाम दे नक्सली आराम से जंगल की ओर भाग निकले। नक्सली सात -आठ की संख्या में थे। वे मोटरसाइकिल से काफी दूर से बैंक के वाहन का पीछा कर रहे थे।ड्ढr ड्ढr बैंक गाड़ी में पांच करोड़ सात लाख पचास हाार रुपये और एक किलो 20 ग्राम सोना भी था। जमशेदपुर के विष्टुपुर स्थित मेन ब्रांच से रुपये और सोना लेकर टाप सिक्यूरिटी एजेंसी की गाड़ी रांची के डोरंडा स्थित करंसी चेस्ट में जमा करने आ रही थी। इसमें चालक समेत कुछ छह लोग सवार थे। जसे ही गाड़ी मुरपा के पास पहुंची, रोड किनार चापानल से पानी लेने दो सुरक्षा गार्ड उतर। इतने में मोटरसाइकिल से पीछा कर रहे नक्सली वहां आ धमके और राइफल की नोक पर चालक विनय सिंह को कब्जे में कर लिया। वाहन पर गोलियां चलायीं। सभी गार्ड के हथियार लूट कर चुपचाप रहने को कहा। मोटरसाइकिल से उतर कर चार नक्सली वाहन पर सवार हो गये और वाहन को जंगल की ओर ले गये। भरी दुपहरिया में नक्सली आराम से बैंक की गाड़ी को लेकर चले गये। कुछ दूर जाने के बाद नक्सलियों ने लोडर शोभा कच्छप, अलबिनुएस कच्छप, गार्ड सागर ठाकुर, बाबूलाल महतो और चेस्ट ऑफिसर प्रवीण राय को गाड़ी से उतार दिया। नक्सलियों द्वारा छोड़े जाने के बाद गार्ड सागर ठाकुर, लोडर शोभा और अलबिनुएस कहां गये, इसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। संभावना जतायी जा रही है कि नक्सलियों के भय से वे जंगल में कहीं छुप गये हैं।ड्ढr ड्ढr इस घटना की सूचना जसे ही पुलिस को दी गयी, वैसे ही पूर इलाके को सील कर दिया गया। बुंडू पुलिस ने नक्सलियों का पीछा भी किया। पुलिस को आते देख नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें बुंडू थाना का हवलदार और ड्राइवर घायल हो गया। दोनों ओर से 400 राउंड गोली चली। पुलिस नक्सलियों की घेराबंदी कर चुकी है, लेकिन नक्सली वाहन समेत पहाड़ी की चोटी पर मोरचा संभाले हुए हैं, इसलिए पुलिस आगे नहीं बढ़ पा रही है। इधर, आइसीआइसीआइ बैंक के रिानल मैनेजन एके गुप्ता ने बताया कि पैसा बैंक का था। उसे मुंबई की टाप सुरक्षा ऐजेंसी के लोग लेकर रांची जा रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें