फोटो गैलरी

Hindi News योजना आयोग ने राज्य सरकार को सराहा

योजना आयोग ने राज्य सरकार को सराहा

योजना आयोग ने बिहार सरकार की पीठ जमकर थपथपाई है और कहा है कि बिहार की कई पहलकदमियों को दूसर राज्यों में मॉडल बनाया जाएगा। खासकर पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को दिए गए आरक्षण और स्वास्थ्य के...

 योजना आयोग ने राज्य सरकार को सराहा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

योजना आयोग ने बिहार सरकार की पीठ जमकर थपथपाई है और कहा है कि बिहार की कई पहलकदमियों को दूसर राज्यों में मॉडल बनाया जाएगा। खासकर पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को दिए गए आरक्षण और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उठाये गए कदमों को आयोग ने बेमिसाल करार दिया और कहा कि बिहार के विकास के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार मिलकर काम करंगे। केन्द्र सरकार राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हरसंभव मदद करगी।ड्ढr ड्ढr योजना आयोग की दस सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को राज्य के दर्जनों विभागों के काम की समीक्षा की। टीम का नेतृत्व आयोग के सदस्य बी.के. चतुव्रेदी कर रहे थे। बैठक के बाद श्री चतुव्रेदी ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए उठाये गए कदमों का असर दिखाई पड़ रहा है। योजना व्यय का आकार बेहतर है लेकिन मुख्य समस्या कृषि क्षेत्र को बढ़ाना और शिक्षा के क्षेत्र में काम करना है। बैठक में योजना सचिव रामेश्वर सिंह, पंचायती राज के प्रधान सचिव पंचम लाल, समाज कल्याण के प्रधान सचिव विजय प्रकाश, पथ निर्माण के प्रधान सचिव आर.के. सिंह, नगर विकास सचिव एस. जलजा और ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव अनूप कुमार मुखर्जी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें