फोटो गैलरी

Hindi News अकेले पहुंचे सरयू राय

अकेले पहुंचे सरयू राय

नोवामुंडी-हाटगम्हरिया सड़क निर्माण की जांच को आगे बढ़ाने के लिए शुक्रवार को विधानसभा की विशेष कमेटी की बैठक थी। कमेटी की तरफ से अकेले सरयू राय पहुंचे। इधर विभाग से डेढ़ दर्जन अफसर-इंजीनियर आये थे।...

 अकेले पहुंचे सरयू राय
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नोवामुंडी-हाटगम्हरिया सड़क निर्माण की जांच को आगे बढ़ाने के लिए शुक्रवार को विधानसभा की विशेष कमेटी की बैठक थी। कमेटी की तरफ से अकेले सरयू राय पहुंचे। इधर विभाग से डेढ़ दर्जन अफसर-इंजीनियर आये थे। कमेटी के संयोजक और दूसर सदस्यों के नहीं आने से औपचारिक चर्चा नहीं हो सकी। हालांकि सदस्य के रूप में राय ने अपनी बात दर्ज करा दी।ड्ढr पिछली बैठक में कमेटी ने अफसरों से टेंडर और निर्माण कार्य को लेकर 20 से अधिक सवाल किये थे। अफसर- इंजीनियरों को जवाब देने के लिए कम से कम महीने भर का समय चाहिए। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पहले ही कमेटी का कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ाया गया है। समय पर जांच पूरी हो इसके लिए स्पीकर को विशेष निर्देश देना चाहिए।ड्ढr अफसरों के साथ अनौपचारिक बातचीत में सदस्य ने कहा कि कई ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब जल्दी में दिये जा सकते हैं।ड्ढr सदस्य ने यह भी पूछा है कि योजना स्थल का जायजा लेने के क्रम में यह देखा गया कि टेंडर के लीडिंग पार्टनर (नागाजरुन) के लोग साइट पर नहीं थे और ज्वाइंट वेंचर को मोबेलाइजेशन के रूप में दिये गये अग्रिम के विरुद्ध साइट पर उपकरण और मशीनरी भी नहीं पायी गयी। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न तकनीकी प्वाइंट्स और टेंडर की शत्त्रो पर कई सवाल पूछे हैं। कमेटी ने विभाग से ज्वाइंट वेंचर के एग्रीमेंट की कॉपी के साथ टेंडर डॉक्यूमेंट्स में दर्ज शत्त्रो के बार में जानकारी मांगी है। इसके साथ ही हाता-चाईबासा सड़क से संबंधित टेंडर के बार में भी सदस्य ने अनौपचारिक चर्चा की। ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें