फोटो गैलरी

Hindi News सूबे में केन्द्र का पैसा खर्च नहीं हो रहा:राजद

सूबे में केन्द्र का पैसा खर्च नहीं हो रहा:राजद

राजद ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर आरोप लगाया है कि उनकी सोची-समझी साजिश के कारण पटना जिले के अल्पसंख्यकों को इंदिरा आवास नहीं मिल रहा है। इसके अलावा राज्य में केन्द्र के पैसों को खर्च नहीं...

 सूबे में केन्द्र का पैसा खर्च नहीं हो रहा:राजद
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राजद ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर आरोप लगाया है कि उनकी सोची-समझी साजिश के कारण पटना जिले के अल्पसंख्यकों को इंदिरा आवास नहीं मिल रहा है। इसके अलावा राज्य में केन्द्र के पैसों को खर्च नहीं किया जा रहा है। नरगा की राशि भी पटना जिले में पड़ी हुई है। पार्टी ने कहा है कि अल्पसंख्यकों और गरीबों के प्रति सरकारी उपेक्षा के विरोध में उसके सांसदों, विधायकों और अन्य प्रतिनिधियों ने पटना जिला 20 सूत्री समिति की बैठक का बहिष्कार किया। इस समिति के अध्यक्ष उपमुख्यमंत्री हैं।ड्ढr ड्ढr राजद सांसद और प्रदेश प्रधान महासचिव रामकृपाल यादव, विजय कृष्ण, गणेश प्रसाद और राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता श्याम राक ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इंदिरा आवास योजना में कुल संख्या का 60 प्रतिशत आवास अनुसूचित जाति के लोगों के लिए बनाने थे जबकि 15 प्रतिशत आवास अल्पसंख्यकों के लिए बनाये जाने थे। वर्ष 2007-08 में पटना जिले में 15 हाार 3मकान बनवाने थे। इसके लिए 25 करोड़ 66 लाख रुपये केन्द्र सरकार ने दिए थे। लेकिन पटना जिले में मात्र 7324 मकान बने और इसमें भी अल्पसंख्यकों को एक भी आवास नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2007-08 में नरगा के तहत पटना जिले को 35 करोड़ 66 लाख रुपये मिले थे। वर्ष 2006-07 के 18 करोड़ 28 लाख रुपये बचे थे लेकिन इस जिले में मात्र 3 करोड़ 65 लाख रुपये ही खर्च हुए। राजद सांसदों और विधायकों का कहना था कि पटना जिला 20 सूत्री समिति की बैठक में जब उनलोगों ने इस मसले पर सवाल उठाये तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि पटना जिले की स्थिति ने सरकार की पोल खोल दी है। जब सरकार की नाक के नीचे का यह आलम है तो पूर राज्य के बार में समझा जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें