फोटो गैलरी

Hindi News हां, राहुल हैं ‘पीएम इन वेटिंग’:प्रियंका

हां, राहुल हैं ‘पीएम इन वेटिंग’:प्रियंका

इन दिनों अमेठी-रायबरली में प्रचार में जुटीं कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी बढ़ेरा रविवार को भादर के अयोध्यानगर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भी बेबाक रहीं। उन्होंने दो खास बातें कहीं:...

 हां, राहुल हैं ‘पीएम इन वेटिंग’:प्रियंका
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इन दिनों अमेठी-रायबरली में प्रचार में जुटीं कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी बढ़ेरा रविवार को भादर के अयोध्यानगर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भी बेबाक रहीं। उन्होंने दो खास बातें कहीं: एक, ‘राहुल गांधी में देश का प्रतिनिधित्व करने की पूरी क्षमता है और वे भविष्य में प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे लेकिन सेहरा बंधने के बाद।’ दो, ‘मेरे राजनीति में आने के सवाल पर ‘कभी नहीं’ कहना शायद गलत होगा।’ प्रियंका ने कहा कि वे ‘राहुल को पहले दूल्हा बना देखना चाहती’ हैं। उन्होंने कहा, ‘हम मिशन 2014 की तैयारी कर रहे हैं।’ वैसे, उन्होंने यह बात जोर देकर कही कि राहुल-सोनिया पहले ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बार में स्पष्ट कर चुके हैं। डॉ. मनमोहन सिंह ही अगले प्रधानमंत्री होंगे। राजनीति में आने के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि फिलहाल वे अमेठी-रायबरली के लिए ही काम करना चाहती हैं लेकिन (प्रेस ट्रस्ट के मुताबिक) यह भी जोड़ा कि वे अब सयानी हाती जा रही हैं और उन्हें लगता है कि राजनीति में आने के सवाल पर ‘कभी नहीं’ कहना शायद गलत होगा, हालांकि उन्होंने राजनीति में आने का पक्का निश्चय अभी नहीं किया है। प्रियंका के इन तेवरों से कांग्रेसियों का गदगद होना स्वाभाविक है। लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव और प्रवक्ता द्विोन्द्र त्रिपाठी ने तो प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि प्रियंका के सक्रिय राजनीति में आने की संभावना से कांग्रसियों को उम्मीद बढ़ गई है। अगर ऐसा होता है तो यूपी ही नहीं, सारे देश के कांग्रेसियों का उत्साह दोगुना हो जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें