फोटो गैलरी

Hindi News हैदराबाद टीम रैंकिंग में सबसे नीचे पहुंची

हैदराबाद टीम रैंकिंग में सबसे नीचे पहुंची

मुकाबला जब दो फिसड्डी टीमों के बीच हो रहा हो तो किसी की भी दिलचस्पी उसके परिणाम में नहीं रहती। लेकिन आईपीएल 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की दो फिसड्डी टीमों बेंगलूर और हैदराबाद के मैच में सबकी दिलचस्पी...

 हैदराबाद टीम रैंकिंग में सबसे नीचे पहुंची
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुकाबला जब दो फिसड्डी टीमों के बीच हो रहा हो तो किसी की भी दिलचस्पी उसके परिणाम में नहीं रहती। लेकिन आईपीएल 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की दो फिसड्डी टीमों बेंगलूर और हैदराबाद के मैच में सबकी दिलचस्पी यह जानने में थी कि टूर्नामेंट में कौन सी टीम फिसड्डी साबित होती है। हैदराबाद ने कप्तान एडम गिलक्रिस्ट (46) और हर्शल गिब्स (47) की उपयोगी पारियों से 165 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। लेकिन बेंगलूर ने यॉक कैलिस (31), मिस्बाउल हक (34), राहुल द्रविड़ (31), कैमरून व्हाइट (नॉटआउट 31) और अखिल (नॉटआउट 27) के धुआंधार खेल से 1ओवर में पांच विकेट पर 171 रन बना मैच जीत लिया। बेंगलूर के विजय कुमार (27 रन पर 3) को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच घोषित किया गया।ड्ढr अखिल ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र सात गेंदों में दो चौके और तीन जबर्दस्त छक्के उड़ाए। ओपनर कैलिस ने 25 गेंद पर 31 रन की अपनी पारी में छह चौके लगाए। मिस्बाह ने चार चौके और एक छक्का ठोका। कप्तान द्रविड़ ने भी जोरदार हाथ दिखाते हुए 21 गेंद में तीन चौके और एक छक्का लगाया। व्हाइट ने 23 गेंदों की अपनी नॉटआउट पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए।ड्ढr बेंगलूर की 13 मैचों में यह चौथी जीत है। उसके अब आठ अंक हैं और यह तय हो गया है कि वह सातवें स्थान पर रहेगा। हैदराबाद ने 13 मैचों में यह 11वीं हार झेली है और उसके इस समय मात्र चार अंक हैं। इस तरह हैदराबाद टूर्नामेंट की सबसे फिसड्डी टीम साबित हुई है।ड्ढr इससे पूर्व टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत बेहद अच्छी रही। उसके दोनों ओपनरों गिलक्रिस्ट और गिब्स ने तूफानी पारियां खेल टीम को बड़े स्कोर की दिशा दे दी। इन दोनों बल्लेबाजों ने 11.2 ओवर में ही 101 रन की साझेदारी कर डाली। इस समय लगने लगा था कि हैदराबाद बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा है लेकिन इसी योग पर गिब्स के आउट होते ही हैदराबाद की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।ड्ढr गिब्स ने आउट होने से पहले 34 गेंदों में छह चौकों और दो छक्के की मदद से 47 रन बनाए। गिब्स के आउट होने के कुछ देर बाद ही टीम के 10े स्कोर पर गिलक्रिस्ट भी आउट हो गए। गिली ने 37 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। चमारा सिल्वा भी इसी योग पर बिना खाता खोले पवेलियन की तरफ लौट गए। इसके बाद रोहित शर्मा (17) ने वेणुगोपाल राव (26) के साथ कुछ देर तक विकेटों के पतझड़ को रोका। लेकिन रोहित भी 123 के योग पर आउट हो गए। उन्होंने 16 गेंदों में दो चौकों की मदद से 17 रन बनाए।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें