फोटो गैलरी

Hindi News महिलाओं में स्वदेशी की भावना कम नहीं होती

महिलाओं में स्वदेशी की भावना कम नहीं होती

अखिल भारतीय महिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष माया वर्मा ने कहा कि महिलाओं में स्वदेशी की भावना पुरुषों से कम नहीं होती। उन्हें जागरूक कर स्वदेशी वस्तुओं के प्रति उनका रूझान बढ़ाया जा सकता है। श्रीमती...

 महिलाओं में स्वदेशी की भावना कम नहीं होती
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय महिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष माया वर्मा ने कहा कि महिलाओं में स्वदेशी की भावना पुरुषों से कम नहीं होती। उन्हें जागरूक कर स्वदेशी वस्तुओं के प्रति उनका रूझान बढ़ाया जा सकता है। श्रीमती वर्मा न्यू एजी कालोनी सामुदायिक भवन में स्वदेशी और स्वावलंबन में महिलाओं की भागीदारी विषय पर आयोजित परिचर्चा में बोल रही थीं। यह परिचर्चा स्वदेशी जागरण मंच की ओर से आयोजित की गयी थी।ड्ढr महेंद्र कॉलेज के प्रो गोपाल प्रसाद सिन्हा ने कहा कि प्राचीनकाल से ही हमार देश में स्वदेशी तकनीक स्वावलंबन का आधार रही है। इसके लिए हमें स्वदेशी तकनीक ही अपनाना होगा।ड्ढr मौके पर कुां बिहारी प्रसाद ने स्वदेशी पर आधारित कविता का पाठ किया। मंच के चिरांी एवं विकास भारती की रांना ने भी अपने विचार रखे। मंच की प्रांतीय सदस्या इंदू पराशर ने इसकी अध्यक्षता की। मौके पर मनीषा, अंजु, विनय, रत्ना, मीणा आदि उपस्थित थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें