फोटो गैलरी

Hindi News अनुशासन में बंधेंगे नए शिक्षक

अनुशासन में बंधेंगे नए शिक्षक

छात्र कक्षा में इंतजार कर रहे हैं और गुरुजी नदारद! यह सीन कोई नया नहीं है। मगर आगे से इसे दुहराया आसान नहीं होगा। शिक्षा विभाग दूसर चरण की शिक्षक बहाली की संशोधित नियमावली में उनको अनुशासन के दायर...

 अनुशासन में बंधेंगे नए शिक्षक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

छात्र कक्षा में इंतजार कर रहे हैं और गुरुजी नदारद! यह सीन कोई नया नहीं है। मगर आगे से इसे दुहराया आसान नहीं होगा। शिक्षा विभाग दूसर चरण की शिक्षक बहाली की संशोधित नियमावली में उनको अनुशासन के दायर में बांधने का उपाय करगा। जानकारी के मुताबिक पहले चरण में सवा लाख शिक्षक बहाल तो कर लिए गए मगर पिछली नियमावली में उनके द्वारा अनुशासन तोड़ने पर की जाने वाली कार्रवाई का कोई प्रावधान नहीं किया गया। अब अधिसंख्य शिक्षकों के बार में शिकायत मिल रही है कि वे स्कूल में पढ़ाने की जगह बाहर घूमते रहते हैं। यह औचक निरीक्षण में स्थापित हो चुका है।ड्ढr ड्ढr कई शिक्षक तो अभी भी शिक्षण की जगह निजी कार्यो को अधिक महत्व दे रहे हैं। मगर कार्रवाई का स्वरूप तय नहीं होने से विभाग जहां खुद को बेबस पा रहा है वहीं गुरुजी ‘शेर’ बने हुए हैं। चूंकि यह नई तरह की बहाली है सो बाद की जहमत से बचने के लिए विभाग ने तय किया है कि दूसर चरण की बहाली के लिए बन रही नियमावली में ही ऐसे गुरुजी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई कैसे और इसका स्वरूप क्या हो, स्पष्ट जिक्र कर दिया जाए। अधिकारी फिलहाल इस पर मंथन कर रहे हैं।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें