फोटो गैलरी

Hindi News चोर को खूंटे से बांधकर पीटा

चोर को खूंटे से बांधकर पीटा

अपराधियों व गुनहगारों को सजा देने के लिए जनता ने जिस तरह कानून को हाथों में लेना शुरू कर दिया है वह खतरनाक प्रवृत्ति की ओर लेता जा रहा है। हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। रविवार को...

 चोर को खूंटे से बांधकर पीटा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अपराधियों व गुनहगारों को सजा देने के लिए जनता ने जिस तरह कानून को हाथों में लेना शुरू कर दिया है वह खतरनाक प्रवृत्ति की ओर लेता जा रहा है। हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। रविवार को सदर थाना क्षेत्र के पशुपालन कॉलोनी, सपटियाही में चोरी कर भाग रहे बलराम कुमार यादव को रंगे हाथ पकड़ लिया और खूंटे में हाथ बांधकर पिटाई की। बच्चे से लेकर बूढ़ों तक ने उसे पीटा। बलराम ने स्वीकारा कि उसने साइकिल सहित घर का अनाज व कपड़ा चुरा लिया है, लेकिन लोग उसे खूंटे से बांधकर फट्टा, लाठी से पीटते रहे। नवहट्टा में बैरो के रहने वाले बलराम यादव को मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने किसी तरह छुड़ाया।ड्ढr ड्ढr सपटियाही के प्रकाश कुमार साह ने बताया कि शनिवार को इस चोर ने घर में रखी साइकिल चुराई और आज घर में रखे कोठी से धान और कपड़ा चोरी कर ले जा रहा था कि घरवालों ने उसे देख लिया । वह सामान छोड़ भागने लगा तो उसे खदेड़ कर पकड़ा और दोनों हाथों को रस्सी से खूंटा में बांधकर पिटाई करने लगे। हर कोई आने वाला उसे चार डंडे लगा देता था। तब तक किसी ने सदर पुलिस को सूचना दी। सदर थानाध्यक्ष रांीत वत्स ने बताया कि चोर को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। नीतीश ने गरीबों से किया मजाक : रघुवंशड्ढr मोतीपुरकांटीसरैया (ए.सं.)। वैशाली संसदीय क्षेत्र से राजद-लोजपा गठबंधन प्रत्याशी डा. रघुवंश प्रसाद सिंह ने रविवार को मोतीपुर, कांटी और सरैया में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर आयोजित जनसभा में उन्होने कहा कि बीपीएल व एपीएल सूची में नीतीश सरकार ने गरीबों के साथ मजाक किया है। श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहायता के लिए दिल्ली झोला लेकर गये थे हमने उन्हें बोरा में भरकर राशि दी थी खर्च के लिए, लेकिन यहां पर इसका सदुपयोग नहीं हुआ है। गरीब जनता में रोटी, कपड़ा व मकान के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है और मुख्यमंत्री कहते हैं कि प्रदेश में सुशासन है। उन्होंने कहा कि गरीबों के साथ धोखाधड़ी करने वालों को उखाड़कर फेंक देना चाहिए। उन्होंने जनसमूह से लालटेन छाप पर बटन दबा कर विजयी बनाने की अपील की। मोतीपुर के गोपी चौक एवं कमालपुर विथरौल में सभा की अध्यक्षता वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी रामदेव राय ने की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें