फोटो गैलरी

Hindi News आरा में छात्रों का उपद्रव

आरा में छात्रों का उपद्रव

बीपीएससी की पीटी परीक्षा में शामिल होने आए परीक्षार्थियों ने आरा रलवे स्टेशन पर जमकर उत्पात मचाया। डाउन में जाने वाली 047 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस के एसी बोगियों से लेकर इांन तक पर कब्जा जमा लिया वहीं...

 आरा में छात्रों का उपद्रव
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बीपीएससी की पीटी परीक्षा में शामिल होने आए परीक्षार्थियों ने आरा रलवे स्टेशन पर जमकर उत्पात मचाया। डाउन में जाने वाली 047 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस के एसी बोगियों से लेकर इांन तक पर कब्जा जमा लिया वहीं परीक्षार्थियों द्वारा ट्रेन को भी क्षति पहुंचाई गई। ट्रेन को कब्जा मुक्त कराने के लिए पुलिस को हवा में लाठियां भी भांजनी पड़ी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीपीएसएसी की पीटी परीक्षा खत्म होने के बाद रलवे स्टेशन पर हाारों की संख्या में परीक्षार्थियों की भीड़ इकट्ठी थी। दोपहर में पटना की ओर जाने वाली 047 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस जसे ही स्टेशन पहुंची ट्रेन में चढ़ने के लिए सभी दौड़ पड़े।ड्ढr ड्ढr ट्रेन पहले से ठसाठस थी ही कि ऊपर से हाारों की अतिरिक्त भीड़। परीक्षार्थी सभी एसी बोगियों, स्लीपर एवं जेनरल बोगी में ठूंस-ठूंस कर सवार हो गए। इतना ही नहीं सैकड़ों की संख्या में इांन पर भी चढ़ गए। आम यात्रियों के साथ जमकर नोंक-झोंक हुई और मारपीट तक की नौबत आ पहुंची। परीक्षार्थियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा मचाया। ट्रेन को क्षति भी पहुंचाई। गाड़ी खुलने के साथ ही उसका वैक्यूम कर दिया गया। ट्रेन को कब्जा मुक्त कराने के लिए आरपीएफ के जवानों ने हवा में लाठियां भी भांजी। ट्रेन करीब 25 मिनट की देरी से खुली। इसके बाद आई 4056 डाउन तिनसुकिया मेल की भी यही स्थिति रही। इधर स्टेशन पर पानी खत्म हो जाने के कारण प्यास से लोग परशान रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें