फोटो गैलरी

Hindi News अब रिलायंस कर रही है एमटीएन से विलय पर वार्ता

अब रिलायंस कर रही है एमटीएन से विलय पर वार्ता

अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने सोमवार को कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका की दूरसंचार कंपनी एमटीएन के साथ विलय के बारे में बातचीत कर रही है। कंपनी द्वारा जारी किए गए वक्तव्य के अनुसार...

 अब रिलायंस कर रही है एमटीएन से विलय पर वार्ता
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने सोमवार को कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका की दूरसंचार कंपनी एमटीएन के साथ विलय के बारे में बातचीत कर रही है। कंपनी द्वारा जारी किए गए वक्तव्य के अनुसार दोनों कंपनियां अपने कारोबार के विलय के लिए 45 दिनों तक एक कार्य योजना पर काम करेंगी। समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी ने इस संबंध में टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘हम यह कदम वैश्विक बाजारों में पर्याप्त भागीदारी के लिए कर रहे हैं।’’ कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचना दे दी है कि इस संबंध में आगामी घोषणा सही समय पर की जाएगी। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही देश की सबसे बड़ी निजी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल और एमटीएन के बीच विलय के लिए वार्ता असफल हो गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें