फोटो गैलरी

Hindi Newsतबेले में बनी है पुलिस की चौकी

तबेले में बनी है पुलिस की चौकी

न बिजली...न पंखा...कंप्यूटर तो दूर की बात कागज या कलम तक नहीं। फोन कनेक्शन भी नहीं। छत टूटी हुई। यह है इस गांव की एक मात्र पुलिस चौकी। चौकी में एक बरामदा और दो कोठरियां हैं। पीछे वाली कोठरी में तबेले...

तबेले में बनी है पुलिस की चौकी
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 03 Jun 2014 12:56 PM
ऐप पर पढ़ें

न बिजली...न पंखा...कंप्यूटर तो दूर की बात कागज या कलम तक नहीं। फोन कनेक्शन भी नहीं। छत टूटी हुई। यह है इस गांव की एक मात्र पुलिस चौकी। चौकी में एक बरामदा और दो कोठरियां हैं। पीछे वाली कोठरी में तबेले जैसा माहौल है।
जितनी संख्या पुलिस वालों की नहीं उससे ज्यादा संख्या में बंदर यहां हैं। बंदायू और बरेली के पुलिसकर्मियों की अस्थायी नियुक्ति यहां की गई है। कांस्टेबल ओम प्रकाश शिकायत करते हैं कि मैडम! हम पुलिस की कमियों पर पर्दा नहीं डाल रहे मगर क्या इन हालात में कोई ढंग से काम कर सकता है। गर्मी में यहां रात के वक्त एक पल भी नींद आना मुमकिन नहीं इसलिए यहां तैनात पुलिसवाले इधर उधर किराए के मकानों पर ही रहते थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें