फोटो गैलरी

Hindi News वाहन के धक्के से साइकिल सवार घायल

वाहन के धक्के से साइकिल सवार घायल

सोमवार की दोपहर बस पड़ाव पीपापुल मार्ग में एक गाड़ी की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया। लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल लाया जहां से रफर कर दिया गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन...

 वाहन के धक्के से साइकिल सवार घायल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार की दोपहर बस पड़ाव पीपापुल मार्ग में एक गाड़ी की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया। लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल लाया जहां से रफर कर दिया गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन चालक को लोगों ने अपने कब्जे में कर रखा है।ड्ढr ड्ढr प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घायल युवक गुड्डू कुमार (25 वर्ष) रामजयपाल नगर (रूपसपुर) में रहकर दुहाई (खटाल) का कार्य करता है। रोज की तरह साइकिल से दानापुर बाजार सामान लाने जा रहा था। जब वह पीपापुल रास्ते में आगे बढ़ा तो पहले से खड़ी एक बखर्तबन्द गाड़ी की चपेट में आ गया गाड़ी का चक्का साइकिल को कुचल दिया जिससे सवार गुड्डू जख्मी हो गए। लोगों ने गाड़ी चालक झगडु सिंह (सैप जवान) को पकड़कर घायल युवक के साथ ले चल रहे थे। स्टेट बैंक की शाखा का उद्घाटनड्ढr दानापुर (हि.प्र.)। सोमवार को झारखंड, उड़ासी व बिहार सब एरिया मुख्यालय परिसर में कमांडर ब्रिगेडियर अभिमन्यु राउत (वीएसएम) ने भारतीय स्टेट बैंक की पूर्णत: कम्प्यूटरीकृत शाखा का उद्घाटन किया। ब्रिगडियर राउत ने कहा कि इस शाखा में सैनिकों के साथ आम ग्राहकों को भी कार्य होगा। सोमवार से इसकी शुरुआत हो गयी। स्टेट बैंक के डीजीएम शैलेश वर्मा ने बताया कि पूर्व में जो यहां एक्सटेन्शन कार्यालय था, उसे विस्तार कर सोमवार से पूर्णत: शाखा हो गया। सेना के जवानों के साथ आम ग्राहकों को भी सेवा दी जायेगी। यहां शाखा प्रबंधक समेत छह कर्मचारी होंगे। हमारा लक्ष्य ग्राहकों को समुचित सेवा देना है। मनेर में जल्द ही एटीएम खोला जायेगा। इस मौके पर बैंक के सहायक महाप्रबंधक क्षेत्र-1 सौशुंश कुमार, क्षेत्र-2 के विनोद पांडेय, मुख्य प्रबंधक दिनेश कुमार, आशुतोष कुमार, शाखा प्रबंधक देवकीनंदन चौधरी, उप प्रबंधक विरन्द्र प्रसाद, शाखा प्रबंधक शब्द शेखर पांडेय, कर्नल आरके चड्डा, कर्नल केके सिंह, कर्नल अख्तर अली, कर्नल आरके गुप्ता, कर्नल अशोक कुमार, ले.कर्नल दास्तीदार, सेवानिवृत कर्नल एपी पांडेय, उर्मिला जोसी समेत बैंक व सेना अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें