फोटो गैलरी

Hindi News नरगा में भ्रष्टाचार : ज्यां द्रेज

नरगा में भ्रष्टाचार : ज्यां द्रेज

पलामू के छतरपुर में नरगा पर जनसुनवाई में साफ हो गया कि राज्य में नरगा का सपना टूट चुका है। किसी को भी सौ दिन काम नहीं मिला। अधिकांश लोग जॉब कार्ड से वंचित हैं। वहीं, पूर राज्य में किसी को बेरोगारी...

 नरगा में भ्रष्टाचार : ज्यां द्रेज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पलामू के छतरपुर में नरगा पर जनसुनवाई में साफ हो गया कि राज्य में नरगा का सपना टूट चुका है। किसी को भी सौ दिन काम नहीं मिला। अधिकांश लोग जॉब कार्ड से वंचित हैं। वहीं, पूर राज्य में किसी को बेरोगारी भत्ता नहीं मिला। मस्टर रोल फर्ाीवाड़ा बन गया है, योजनाओं में भ्रष्टाचारियों-अफसरों की चांदी है। ज्यां द्रेज ने कहा-मजदूरों की जगह नरगा बिचौलियों और घूसखोरों की ताकत बन गयी है। जनसुनवाई में चार राज्यों के प्रतिनिधि और के अफसरों सहित काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण शामिल थे।टूट गया हर हाथ को काम का सपनानरगा के सदस्य ज्यां द्रेज ने कहा कि दो वर्ष पूर्व रोगार अधिकार यात्रा के बाद यह बना, तो उम्मीद थी कि हर हाथ को काम एवं काम का पूरा दाम मिलेगा। लेकिन सव्रेक्षण के नतीजे से लगा कि जो योजना मजदूरों की ताकत बढ़ाने के लिए थी, वह विफल रही। मजदूर 100 दिन का काम करने को तैयार हैं, लेकिन अब तक काम नहीं मिला। किसी को भी बेरोगारी भत्ता नहीं मिलाराज्य में किसी भी मजदूर को बेरोगारी भत्ता नहीं दिया गया है। ज्यां द्रेज का कहना था कि सव्रे करने आये थे कि नरगा की जमीनी सच्चाई क्या है, लेकिन भ्रष्टाचार के सिवा कुछ नहीं मिला, तो हमने जांच करायी और फिर कार्रवाई हुई। जॉब कार्ड, मस्टर रोल आदि में भी घपला है। भुक्तभोगियों से सीधा संवाद करायाजनसुनवाई में छतरपुर प्रखंड के गांवों में चल रही नरगा की योजनाओं में फर्ाीवाड़े का खुलासा किया गया। फर्ाी मस्टर रोल, कम मजदूरी का भुगतान तथा फर्ाी जॉब कार्ड भरने से संबंधित मामलों पर भुक्तभोगियों तथा संबंधित अधिकारियों को मंच पर लाकर सव्रे टीम ने सीधा संवाद कराया और वस्तुस्थिति की जानकारी दी। संबंधित खबरं देखें पेज 7 पर अफसरों ने दिया आश्वासनपूरी बात सुनने के बाद छतरपुर बीडीओ व डीसी ने कई सकारात्मक घोषणाएं भी कीं। सव्रे टीम ने काम मांगने से संबद्ध दर्जनों आवेदन अधिकारियों को सौंपते हुए आगामी 15 दिन के भीतर काम उपलब्ध कराने तथा वंचित मजदूरों को जॉब कार्ड देने का वायदा भी प्रशासन से लिया। भत्ता नहीं देने का मामला भी कार्यक्रम में पूर जोर-शोर से उठा। इस मौके पर नरगा आयुक्त अमिताभ कौशल ने भरोसा दिलाया कि सभी कागजातों के साथ तथा उचित स्थिति में जो आवेदन करंगे, उन्हें निश्चित रूप से इसका लाभ दिया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें