फोटो गैलरी

Hindi News मसूढ़े की बीमारी से हो सकता है कैंसर

मसूढ़े की बीमारी से हो सकता है कैंसर

आमतौर पर माना जाता है कि धूम्रमान करने वाले लोगों को ही कैंसर की बीमारी होती है लेकिन एक नए अध्ययन में सामने आया है कि मसूढ़े की बीमारी से ग्रस्त लोगों को भी कैंसर हो सकता है। ‘डोमिनिक माइकॉड ऑफ...

 मसूढ़े की बीमारी से हो सकता है कैंसर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आमतौर पर माना जाता है कि धूम्रमान करने वाले लोगों को ही कैंसर की बीमारी होती है लेकिन एक नए अध्ययन में सामने आया है कि मसूढ़े की बीमारी से ग्रस्त लोगों को भी कैंसर हो सकता है। ‘डोमिनिक माइकॉड ऑफ इंपीरियल कॉलेज’ लंदन के शोधकर्ताओं ने एक नए अध्ययन में पाया कि लोगों के खान-पान, धूम्रपान, दांतों की असामान्य संख्या और कमजोर-हिलते दांतों के कारण भी मसूढ़ों की कई बीमारियां होती हैं जिसका समय से इलाज नहीं कराने से वे कैंसर का रूप धारण कर लेती है। शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया कि मसूढ़े की बीमारी से ग्रस्त लोगों को दूसरे लोगों (धूम्रपान करने वाले और धूम्रपान न करने वाले) की तुलना में 14 फीसदी ज्यादा कैंसर होने का खतरा रहता है। शोध प्रमुख ने बताया, ‘‘हम मसूढ़ों की बीमारियों को बड़े हल्के में लेते हैं लेकिन जिन लोग को मसूढ़ों की समस्या रहती है उन्हें फेफड़े का कैंसर होने की संभावना 36 फीसदी, गुर्दे की संभावना 4ीसदी, पेंक्रियाज की संभावना 54 फीसदी और हैमैटोलॉजिकल (श्वेत रक्त कर्णिका) में कैंसर होने का खतरा 30 फीसदी तक होता है।’’ इस अध्ययन के निष्कर्ष जर्नल ‘द लेंसेट ऑकोलॉजी’ के ताजा अंक में प्रकाशित हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें