फोटो गैलरी

Hindi News शिकायतें पहुंच रहीं पंचायतीराज विभाग में

शिकायतें पहुंच रहीं पंचायतीराज विभाग में

मुखिया ने नरगा में घपला किया और शिकायत पंचायती राज विभाग में। गांव में बनने वाली सड़क में गड़बड़ी और लोग पहुंच गए पंचायती राज विभाग के पास। विभाग ऐसी शिकायतों से परशान है जिनसे उसका कोई लेना-देना...

 शिकायतें पहुंच रहीं पंचायतीराज विभाग में
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुखिया ने नरगा में घपला किया और शिकायत पंचायती राज विभाग में। गांव में बनने वाली सड़क में गड़बड़ी और लोग पहुंच गए पंचायती राज विभाग के पास। विभाग ऐसी शिकायतों से परशान है जिनसे उसका कोई लेना-देना नहीं है। नरगा का काम ग्रामीण विकास विभाग देखता है और ग्रामीण सड़कों के निर्माण की जिम्मेदारी ग्रामीण कार्य विभाग के पास है। लेकिन रो पहुंच रहे ऐसे सैकड़ों आवेदनों ने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को फेर में डाल रखा है।ड्ढr ड्ढr शिकायतों से जुड़ी दर्जनों फाइलें रो संबंधित विभागों को भेजी जा रही हैं। पिछले दिनों विभाग के अधिकारियों के पास दर्जनों लोग इंदिरा आवास की शिकायत लेकर पहुंच गए। विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे इन लोगों की शिकायत थी कि इंदिरा आवास के आवंटन में उनका मुखिया भेदभाव कर रहा है। अब अधिकारी उनलोगों को बार-बार समझाते रहे कि इंदिरा आवास का मामला ग्रामीण विकास विभाग से जुड़ा है लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि मुखिया की लगाम तो आपके ही हाथ में है।ड्ढr ड्ढr सोमवार को आयोजित मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी इंदिरा आवास और नरगा में भ्रष्टाचार की शिकायतें लेकर आए लोगों ने पंचायती राज मंत्री हरि प्रसाद साह और विभाग के प्रधान सचिव पंचम लाल को घेर लिया। बड़ी मुश्किल से लोगों को समझाया जा सका। श्री लाल का कहना है कि पंचायतों की सक्रियता बढ़ी है और इसीलिए लोग हर मुसीबत का उपाय खोजने पंचायती राज विभाग के पास पहुंच जा रहे हैं। पंचायतों को पूर अधिकार अभी भले नहीं मिले हों लेकिन इन शिकायतों से लगता है कि पंचायतों के काम बढ़ रहे हैं ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें