फोटो गैलरी

Hindi News जदयू का दावा खारिज किया भाजपा ने

जदयू का दावा खारिज किया भाजपा ने

र्नाटक चुनाव के बहाने भाजपा और जदयू में जंग जारी है। भाजपा ने जदयू के राष्ट्रीय महासचिव डा. शंभूशरण श्रीवास्तव के इस दावे को खारिा किया कि दोनों दलों में समझौते की हालत में भाजपा को कनार्टक विस चुनाव...

 जदयू का दावा खारिज किया भाजपा ने
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

र्नाटक चुनाव के बहाने भाजपा और जदयू में जंग जारी है। भाजपा ने जदयू के राष्ट्रीय महासचिव डा. शंभूशरण श्रीवास्तव के इस दावे को खारिा किया कि दोनों दलों में समझौते की हालत में भाजपा को कनार्टक विस चुनाव में पूर्ण बहुमत मिल जाता। भाजपा के प्रवक्ता और विधायक विनोद नारायण झा ने कहा कि कर्नाटक में जदयू ने 72 उम्मीदवार खड़े किए थे। जदयू का कोई भी उम्मीदवार दूसर नम्बर पर नहीं आया।ड्ढr ड्ढr जदयू उम्मीदवार एक विस क्षेत्र में तीसर और दो क्षेत्रों में चौथे स्थान पर रहे। सिर्फ एक विस क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार की हार सात सौ वोटों से हुई। वहां जदयू उम्मीदवार को 1018 वोट मिले। श्री झा ने चुनाव आयोग के आंकड़े के हवाले से कहा कि जदयू के सिर्फ एक उम्मीदवार की जमानत बच पाई। 68 उम्मीदवारों को मिला कर जदयू को 42,255 वोट मिले। 55 विस क्षेत्रों में जदयू उम्मीदवारों को हाार से भी कम वोट मिले। प्रवक्ता ने कहा कि समझौते के तहत भाजपा ने जदयू को 12 सीटें देने की पेशकश की थी। लेकिन जदयू ने उन पांच सीटों की मांग कर दी, जिन पर 2004 के विस चुनाव में भाजपा की जीत हुई थी। इसी मांग के चलते दोनों दलों में समझौता नहीं हो सका।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें