फोटो गैलरी

Hindi News ज्योतिषियों की शरण में रांची पुलिस!

ज्योतिषियों की शरण में रांची पुलिस!

रांची जिला पुलिस इन दिनों ज्योतिषियों की शरण में है। हाल के दिनों में जिस तरह से राजधानी और जिले के अन्य इलाके में आपराधिक घटनाएं हुई हैं और तमाम प्रयास के बावजूद पुलिस के हाथ कोई खास सफलता नहीं लग...

 ज्योतिषियों की शरण में रांची पुलिस!
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची जिला पुलिस इन दिनों ज्योतिषियों की शरण में है। हाल के दिनों में जिस तरह से राजधानी और जिले के अन्य इलाके में आपराधिक घटनाएं हुई हैं और तमाम प्रयास के बावजूद पुलिस के हाथ कोई खास सफलता नहीं लग रही, इससे उनकी परशानी बढ़ना लाजिमी है। तमाड़ में पांच करोड़ व सोने की लूट, सजायाफ्ता अपराधी अनिल शर्मा की फरारी और ओरमांझी जैविक उद्यान के निकट 18 लाख रुपये की दिनदहाड़े लूट की घटना ने सरकार और पुलिस प्रशासन को झकझोर कर रख दिया है।ड्ढr अचानक बढ़ी आपराधिक घटनाओं को जिले के कुछ बड़े पदाधिकारी कोई दैवी प्रकोप मान रहे हैं। इससे बचने का उपाय भी वे अपने स्तर से कर रहे हैं। सभी अपनी ग्रह-दशा ज्योतिषीयों को दिखा कर यह जानना चाह रहे हैं कि, क्या जतन किया जाय कि अब ऐसी बड़ी वारदात उनके इलाके में न हो। बताया तो यह भी जा रहा है कि एसएसपी एमएस भाटिया की कुंडली भी ज्योतिषियों को दिखायी जा चुकी है। ज्योतिषियों ने उनकी कुंडली की जांच के बाद बताया है कि 30 मई तक स्थितियां अनुकूल होने के आसार नहीं हैं। कोई ठोस उपलब्धि नहीं मिलनेवाली। हां 30 मई के बाद स्थितियां अवश्य अनुकूल हो जायेंगी। इधर अब छापामारी आदि का समय तय करने से पहले कुछ पुलिस अधिकारी ज्योतिषियों की सलाह लेने लगे हैं। ज्योतिषियों से छापामारी का समय तो पूछा ही जा रहा है, साथ ही यह भी पूछा जा रहा है कि किस दिशा में छापामारी करने से सफलता मिलेगी।ड्ढr उधर जब एसएसपी भाटिया से ज्योतिषियों की राय के संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, हर तरह की संभावनाओं पर काम चल रहा है। वैसे पुलिस इस तरह से अचानक घटनाओं में वृद्धि से काफी चिंतित है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें