फोटो गैलरी

Hindi News अमेरिका में पढ़ी है एश्वया

अमेरिका में पढ़ी है एश्वया

एश्वर्या शुक्ला से सीख ली जा सकती है। आठवीं तक अमेरिका में पढ़ी। स्कूल छोड़कर रांची आना पड़ा। दसवीं की परीक्षा रांची के ब्रिजफोर्ड स्कूल से दी और प्रतिशत अंक लेकर स्कूल की टॉपर बन गयीं। इतना ही नहीं,...

 अमेरिका में पढ़ी है एश्वया
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

एश्वर्या शुक्ला से सीख ली जा सकती है। आठवीं तक अमेरिका में पढ़ी। स्कूल छोड़कर रांची आना पड़ा। दसवीं की परीक्षा रांची के ब्रिजफोर्ड स्कूल से दी और प्रतिशत अंक लेकर स्कूल की टॉपर बन गयीं। इतना ही नहीं, संस्कृत मेंीसदी अंक प्राप्त कर यूनिक उपलब्धि भी हासिल की। साथ ही यह साबित किया कि लगन हो और मेहनत की जाये, तो सब कुछ संभव है।ड्ढr दो साल पहले तक वह कैलिफोर्निया में रहती थीं और वहां मैग्नेट स्कूल की छात्रा थीं। आठवीं तक की पढ़ाई वहीं हुई पर उसके बाद यहां आ गयीं। पढ़ाई का पूरा ढांचा ही बदल गया। नये सिर से शुरुआत की। उन्होंने मेहनत की। नतीजा यह रहा कि वह स्कूल की टॉपर बन गयीं। संस्कृत के नंबर से उन्हें सबसे ज्यादा खुशी हुई परंतु अंग्रेजी में 83 फीसदी आये जिसके लिए वह री-चेकिंग का आवेदन देंगी। गणित में एश्वर्या को एसएससी में साइंस में माक्र्स मिले हैं। एश्वर्या राज्य के आइएएस दंपति शुभेंदु और मृदुला सिन्हा की बेटी है। उसका सपना है कि आगे भी अच्छी पढ़ाई करे नासा में जाये। जीएंडएच स्कूल के सभी परीक्षार्थी पास अपनी ख्याति के अनुरुप इस बार भी पूर्वी जेल रोड स्थित जीएंडएच स्कूल को सीबीएसइ दसवीं में सफलता मिली है। इस स्कूल के सभी परीक्षार्थी पास हो गये हैं। स्कूल से 81 ने फार्म भरा था। स्कूल की ऑपर गरिमा कुमारी रही। इसेीसदी अंक मिला है। वैसे इफत रसूल को संस्कृत में सर्वाधिक अंक एवं गणित में अंक मिला है। यह स्कूल का दूसरा टॉपर है। स्कूल का तीसरा टॉपर अनुभव दास बना। इसके बाद क्रमश: दसवें स्थान तक प्रिया सिन्हा, उज्वल प्रताप सिन्हा, शशांक राज, सोनल प्रिया, प्रेरणा पॉल, जारा अफाल रहे।ड्ढr रिाल्ट संतोषप्रद: प्राचार्यड्ढr जीएंडएच स्कूल के प्राचार्य एके सिन्हा ने सीबीएसइ दसवीं के परिणाम को संतोषप्रद बताया। कहा कि अगले साल से रिाल्ट को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने सभी सफल परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की। 12वीं में नाामांकन के पूर्व टेस्ट की बात दोहरायी। सरस्वती मंदिर डकरा का परिणाम शत प्रतिशत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, डकरा की मैट्रिक परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के 24 छात्र प्रथम, 34 द्वितीय और 12 तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं। रौशन कुमार ने प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का टॉपर होने का गौरव हासिल किया है। छात्राओं में चंदा रानी 76़4 प्रतिशत अंक लाकर अव्वल रही।ड्ढr विद्यालय के अमित कुमार झा 87़2 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और अमित महतो 83़6 प्रतिशत लाकर तृतीय स्थान पर रहे। रौशन कुमार को अंग्रेजी में 80, गणित में विज्ञान में समान्य विज्ञान में और संस्कृत में 85 प्रतिशत अंक मिले हैं। हिन्दी में अमित कुमार झा और अमित महतो ने अंक प्राप्त किये हैं। विद्यालय प्रबंध समिति नें सभी छात्रों को बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की है। केसी राय स्कूल के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन कमड़े स्थित लेडी केसी राय मेमोरियल स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। स्कूल में पांच विद्यार्थियों को 0 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं।ड्ढr अमित कुमार ने प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है। 0.8 प्रतिशत अंक के साथ अभिषेक सारंगी और सुभम कुमार गुप्ता दूसर स्थान पर, 0.6 प्रतिशत अंक के साथ परख किशोर तीसर, 88 प्रतिशत अंक के साथ पूजा कुमारी चौथे, 83.4 प्रतिशत अंक के साथ सौरभ ने पांचवे स्थआन पर रहे हैं। निशांत गौतम को 82.6, दिशशाद मंजर को 81 प्रतिशत अंक मिले हैं।ड्ढr परिणाम उत्साहवर्धक : प्राचार्याड्ढr स्कूल की प्राचार्या भारती राय ने परिणाम को उत्साहवर्धक बताते हुए सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस परिणाम में स्कूल के छात्रों की मेहनत के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं और अभिभावकों का मार्गदर्शन रहा है। खूंटी डीएवी के 70 परीक्षार्थी प्रथम प्रतिशत अंक लाकर विकास कुमार स्कूल के टॉपरड्ढr प्रतिनिधि खूंटी खूंटी डीएवी पब्लिक सेंटेनरी स्कूल के परीक्षार्थियों ने 10वीं की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। स्कूल के परीक्षार्थियों में 70 ने प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की है। स्कूल में सर्वाधिक प्रतिशत अंक लाकर विकास कुमार ने टॉप किया है। इसके अलावा विवेक कुमार को मो रशीद एजाज को अमित श्रीवास्तव को 88.4, कुमार अंकित तथा आशीष जन को 88, सौरभ बनर्जी के 87.2, पंकज प्रकाश को 86.2 तथा अभिषेक कुमार चौधरी को 85.8 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं।ड्ढr प्राचार्य टीपी झा ने बताया कि प्लस टू में दाखिले के लिए विद्यार्थियों की जांच परीक्षा 12 जून को होगी। जबकि अंग्रजी, गणित तथा विज्ञान में न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक हासिल करनेवाले डीएवी के छात्र-छात्राओं का नामांकन 11 जून तक प्लस टू में हो सकेगा।ड्ढr केवी एचइसी का परिणाम शत- प्रतिशतड्ढr केंद्रीय विद्यालय एचइसी का परिणाम भी शत- प्रतिशत रहा है। 72 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें 41 को फर्स्ट डिवीजन मिला है। शेष सेकेंड डिवीजन में पास हुए हैं। राजेश कुमार प्रतिशत के साथ टॉपर बने हैं। सितांद्र सारंगी को 88, नवीन निशांत को 87.6, विश्वजीत कुमार को 82.2 प्रतिशत अंक मिला है। अंगराी में शाहीन को सर्वाधिक 87, विपुल को हिंदी में अंक मिला है।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें