फोटो गैलरी

Hindi News जी में अगले सत्र और यूजी में 2010 से सेमेस्टर प्रणाली

जी में अगले सत्र और यूजी में 2010 से सेमेस्टर प्रणाली

रांची यूनिवर्सिटी में पीजी स्तर पर अगले सत्र (2000) से सेमेस्टर प्रणाली लागू हो जायेगी। यूजी स्तर पर यह प्रणाली सत्र 2010-11 से लागू होगी। 2मई को हुई रांची यूनिवर्सिटी एकेडेमिक कौंसिल की बैठक में...

 जी में अगले सत्र और यूजी में 2010 से सेमेस्टर प्रणाली
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची यूनिवर्सिटी में पीजी स्तर पर अगले सत्र (2000) से सेमेस्टर प्रणाली लागू हो जायेगी। यूजी स्तर पर यह प्रणाली सत्र 2010-11 से लागू होगी। 2मई को हुई रांची यूनिवर्सिटी एकेडेमिक कौंसिल की बैठक में इसके लिए कोर्स की संरचना तैयार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि छात्र अब जिस लिपि में स्नातक की परीक्षा लिखेंगे, उसी लिपि में स्नातकोत्तर की परीक्षा भी लिख सकेंगे। इसकी अनुमति राज्य सरकार से ली जायेगी। साथ ही आलिम की डिग्री को स्नातक का दर्जा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। इससे आलिम डिग्रीधारी छात्रों को बीएड में नामांकन लेने की सुविधा मिलेगी।ड्ढr बैठक में दर्जनों नये कोर्स और वोकेशनल कोर्स को मंजूरी दी गयी। रिम्स में बीएससी नर्सिग एवं पोस्ट बेसिक कोर्स को सत्र 2008-0से शुरू करने की मंजूरी मिली। संत जवियर्स कॉलेज ऑटोनॉमस कौंसिल से पारित वोकेशनल एवं पीजी के कोर्स को सैद्धांतिक स्वीकृति दी गयी। इसके अलावा बोर्ड ऑफ स्ट्डीा की अनुशंसा के आलोक में मैथिली विषय के सिलेबस में संशोधन को मंजूरी इस शर्त के साथ दी गयी कि जहां शिक्षक हैं, सिर्फ वहीं पढ़ाई होगी। यूनिवर्सिटी अंतर्गत चल रहे डेंटल कॉलेजों में बीडीए कोर्स के पाठ्यक्रम को मंजूरी दी गयी। पार्ट टाइम एमबीए के तीन वर्षीय कोर्स को सत्र 2008-11 से मंजूरी दी गयी। साथ ही रांची कॉलेज में 2008-11 से एमसीए की पढ़ाई शुरू करने को भी मंजूरी दी गयी।ड्ढr इसके अलावा पिछली बैठकों के निर्णयों को संपुष्ट करते हुए कार्यान्वयन प्रतिवेदन को अनुमोदित किया गया। बैठक की अध्यक्षता वीसी प्रो एए खान ने की। इसमें प्रोवीसी डॉ एसके राय सहित 51 सदस्य उपस्थित थे।ड्ढr संगीत मानविकी संकाय का अंग बना : रांची यूनिवर्सिटी में बीए म्यूजिक ऑनर्स अब मानिवकी संकाय का अंग होगा। बीए मैथ के मामले में पहले की स्थिति बरकरार है।ड्ढr नये वोकेशनल कोर्स के लिए समिति : रांची यूनिवर्सिटी के संबद्ध एवं अंगीभूत कॉलेजों में सत्र 2008-0से शुरू होनेवाले वोकेशनल पाठ्यक्रमों को सैद्धांतिक स्वीकृति एकेडेमिक कौंसिल ने प्रदान कर दी है। इसके अनुपालन के लिए समिति का गठन किया गया है। डीन कॉमर्स समिति के अध्यक्ष, अर्थशास्त्र एचओडी सदस्य सचिव और रसायनशास्त्र एचओडी सदस्य होंगे।ड्ढr कोर्स में संशोधन होगा : यूजीसी के दिशा-निर्देश के अनुसार पीजी जंतुशास्त्र के कोर्स में संशोधन होगा। ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें