फोटो गैलरी

Hindi News स्नातक में एडमिशन के कॉलेजों में होगी परीक्षा

स्नातक में एडमिशन के कॉलेजों में होगी परीक्षा

रांची यूनिवर्सिटी के कई कॉलेजों में नये सत्र से स्नातक पार्ट-1 में नामांकन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा। कुछ कॉलेजों में तीनों संकायों में प्रतिष्ठा विषयों में नामांकन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से...

 स्नातक में एडमिशन के कॉलेजों में होगी परीक्षा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची यूनिवर्सिटी के कई कॉलेजों में नये सत्र से स्नातक पार्ट-1 में नामांकन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा। कुछ कॉलेजों में तीनों संकायों में प्रतिष्ठा विषयों में नामांकन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा, जबकि कुछ में सिर्फ विज्ञान विषय में नामांकन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लिया जायेगा।ड्ढr फिलहाल मारवाड़ी कॉलेज, डोरंडा कॉलेज एवं संत जेवियर्स कॉॅॅॅलेज में नामांकन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा। मारवाड़ी कॉलेज में विज्ञान संकाय में नामांकन के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा। वाणिज्य प्रतिष्ठा पार्ट-1 में प्रवेश परीक्षा में नामांकन को लेकर विभागाध्यक्षों की बैठक बुलायी गयी है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ जावेद अहमद ने कहा कि वाणिज्य प्रतिष्ठा में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा की व्यवस्था करने में कठिनाई हो रही है। वाणिज्य प्रतिष्ठा में 630 सीटें हैं। इनके लिए पांच हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त होते हैं। इतने विद्यार्थियों की परीक्षा लेना संभव नहीं है। यूनिवर्सिटी से इस मद में कोई राशि का प्रावधान भी नहीं है। डोरंडा कॉलेज में पिछले वर्ष से ही प्रवेश परीक्षा की व्यवस्था लागू है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामप्रवेश ने कहा कि योग्यता का कोई विकल्प नहीं हो सकता। इसलिए यह व्यवस्था शुरू की गयी है। यहां प्रवेश परीक्षा जुलाई के प्रथम सप्ताह में होगी। संत जेवियर्स कॉलेज में भी स्नातक पार्ट में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा की व्यवस्था पुन: लागू कर दी गयी है। वोकेशनल पाठय़क्रमों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा की व्यवस्था पहले से ही लागू है।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें