फोटो गैलरी

Hindi News इग्नू की परीक्षा दो से

इग्नू की परीक्षा दो से

इग्नू की सत्रांत परीक्षा दो से 28 जून तक होगी। इसमें 301716 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए 5ेंद्र बनाये गये हैं। राष्ट्रीय स्तर पर कैदियों के लिए विभिन्न जिलों में दस विशेष परीक्षा केंद्र...

 इग्नू की परीक्षा दो से
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इग्नू की सत्रांत परीक्षा दो से 28 जून तक होगी। इसमें 301716 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए 5ेंद्र बनाये गये हैं। राष्ट्रीय स्तर पर कैदियों के लिए विभिन्न जिलों में दस विशेष परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षार्थियों को हॉल टिकट आवंटित कर दिया गया है। यह टिकट इग्नू के वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। सफल छात्र शिक्षक की भूमिका को मानते हैं अहमआइआइटी में 38वां रैंक हासिल कर अंकित कुमार ने शानदार सफलता हासिल की है। अंकित, एस.एम.कार के यहां मैथ्स पढ़ते थे। साथ ही उन्होनें फीटाी से कोचिंग भी की थी।ड्ढr आइआइटी के लिए गणित पढ़ानेवाले एस.एम.कार ने छात्रों को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई देते हुयें, इसे उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम बताया है। कार के यहां इस वर्ष पढ़ रहे 80 छात्रों में से 10 छात्रों ने आई. आई. टी. प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता दर्ज की है। जिनमें अंकित कुमार (38), मयन्क छरी (शिशिर कुमार (1483), पलाश (1500), अतुल झा (1805), प्रनीत जन (2135), श्रुति मिश्रा (3276), नरन्द्र (3800), अनामिका चौधरी (4645) एवं अमीर बेग शामिल है। वां स्थान प्राप्त करनेवाले मयन्क इसका सर्वप्रथम श्रेय अपने माता-पिता को देते हुयें अपने अभिभावकों को अपना प्रेरणा स्त्रोत बताया है।ड्ढr जवाहर विधा मंदिर श्यानली से बारहवीं पास मयन्क इस सफलता में अपने टीचर की भूमिका को भी अहम मानते है। वही इन छात्रों के मार्गदर्शक एस. एम. कार कहते है- इस सफलता में मेरा कोई श्रेय नहीं है। ये छात्रों की परिश्रम का फल है। मैं तो केवल एक विषय पढ़ाता हूं। जबकि इन्हें हर सबजेक्ट मैनेज करना पड़ता है। मैं तो एक कोच की तरह हुं, लेकिन असल लड़ाई तो इन्होनें ही लड़ी है।ड्ढr प्रियंका (प्रशिक्षु)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें