फोटो गैलरी

Hindi News प्रतिभाओं का उभार पुनर्जागरण का प्रतीक

प्रतिभाओं का उभार पुनर्जागरण का प्रतीक

आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में बिहारी छात्रों की जबरदस्त सफलता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के पुनर्जागरण का प्रतीक बताया है। मुख्यमंत्री ने परीक्षा में सर्वोच्च स्थान हासिल करने वाले शिति कंठ...

 प्रतिभाओं का उभार पुनर्जागरण का प्रतीक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में बिहारी छात्रों की जबरदस्त सफलता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के पुनर्जागरण का प्रतीक बताया है। मुख्यमंत्री ने परीक्षा में सर्वोच्च स्थान हासिल करने वाले शिति कंठ समेत तमाम सफल छात्रों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने प्रतिभाओं को तराशने के लिए सुपर थर्टी, आई-डिजायर और परमार क्लासेज समेत तमाम ऐसी निजी शिक्षण संस्थाओं की भूमिका को भी सराहा है।ड्ढr ड्ढr मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार पुनर्जागरण की ओर अग्रसर है। निर्धन मेधावी छात्रों को राज्य सरकार आर्थिक सहायता दे रही है। इससे विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को विकसित होने का माहौल बना है। आईआईटी जेइइ के परिणाम से यह बात एकबार फिर सही साबित हुई है कि प्रतिभा के मामले में बिहार के छात्र अव्वल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें