फोटो गैलरी

Hindi News सीएसडी का राजभवन मार्च, ज्ञापन सौंपा

सीएसडी का राजभवन मार्च, ज्ञापन सौंपा

वन अधिकार कानून को राज्य में लागू कराने की मांग को लेकर इज्जत से जीने का अधिकार अभियान के तत्वावधान में शनिवार को राजभवन मार्च किया गया। अभियान के संयोजक गोपीनाथ घोष के नेतृत्व में दिन के 12 बजे से...

 सीएसडी का राजभवन मार्च, ज्ञापन सौंपा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

वन अधिकार कानून को राज्य में लागू कराने की मांग को लेकर इज्जत से जीने का अधिकार अभियान के तत्वावधान में शनिवार को राजभवन मार्च किया गया। अभियान के संयोजक गोपीनाथ घोष के नेतृत्व में दिन के 12 बजे से जयपाल सिंह स्टेडियम से रैली निकाली गयी। रैली में शामिल लोग कचहरी चौक, नागाबाबा खटाल मार्ग से होते हुए राजभवन पहुंचे। वहां सभा की। रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं।ड्ढr सभा में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक जनवरी 2008 को ही पूर देश में वन अधिकार कानून लागू कर दिया गया है, लेकिन झारखंड में यह कानून अब तक लागू नहीं हुआ है। वक्ताओं ने इस कानून को राज्य में अविलंब लागू कराने की मांग की है। साथ ही राज्य में पंचायत चुनाव कराने की भी मांग की। सभा के बाद अभियान के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में फादर जोनमोनो, चान्हो लकड़ा और रामचंद्र मुरमू शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें