फोटो गैलरी

Hindi Newsबॉलीवुड सितारों का दोस्ताना

बॉलीवुड सितारों का दोस्ताना

बॉलीवुड सितारे दोस्ती निभाना जानते हैं। अकसर स्क्रिप्ट के आधार पर फिल्मों के चुनाव की बात करने वाले एक्टर अपने करीबी निर्माता-निर्देशकों के साथ फिल्म करने को तैयार हो जाते हैं। बॉलीवुड में इन दिनों...

बॉलीवुड सितारों का दोस्ताना
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 02 May 2014 03:05 PM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड सितारे दोस्ती निभाना जानते हैं। अकसर स्क्रिप्ट के आधार पर फिल्मों के चुनाव की बात करने वाले एक्टर अपने करीबी निर्माता-निर्देशकों के साथ फिल्म करने को तैयार हो जाते हैं। बॉलीवुड में इन दिनों निर्देशक अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर की दोस्ती के चर्चे हो रहे हैं।

सुनने में आया है कि उन्होंने रणबीर कपूर के साथ तीन फिल्में करने का करार किया है। अयान ने साल 2009 में वेकअप सिड से बॉलीवुड में निर्देशक के तौर पर करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के हीरो रणबीर कपूर थे, जो अयान के पक्के और बेहद करीबी दोस्त हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास सफलता तो नहीं मिली, फिर भी रणबीर उनकी अगली फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में काम करने को तैयार हो गए। यह फिल्म न सिर्फ सुपरहिट रही, बल्कि अयान का नाम सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड में नामांकित किया गया।

अब अयान, रणबीर कपूर को लेकर सुपरहीरो बनाने की तैयारी कर रहे हैं। काफी समय से बॉलीवुड में इस फिल्म की चर्चा हो रही है। पिछले दिनों यह सुनने में आया था कि अयान सुपरहीरो में रणबीर के अपोजिट उनकी गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ को साइन करना चाहते थे, लेकिन रणबीर ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया। रणबीर को लगता है कि दर्शकों को दीपिका के साथ उनकी जोड़ी ज्यादा पसंद आएगी। अयान ने भी उनकी बात मान ली और वह इस चक्कर में लगे हैं कि कैसे दीपिका को इस फिल्म के लिए साइन किया जाए।

तिग्मांशु धूलिया-इरफान
फिल्मकार तिग्मांशु धूलिया और अभिनेता इरफान खान के बीच केवल निर्माता-निर्देशक और अभिनेता होने का संबंध नहीं है, बल्कि दोनों बचपन के जिगरी यार भी हैं। इस जोड़ी ने फिल्म इंडस्ट्री में साथ में संघर्ष किया और पहचान बनाई। इन दोनों की साहब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न, पान सिंग तोमर आदि कई फिल्में हिट रही हैं।photo1

अक्षय, सोनाक्षी और प्रभु देवा
बॉलीवुड में आजकल इस तिकड़ी के भी चर्चे हैं। इस तिकड़ी के नाम राउडी राठौर जैसी सुपरहिट फिल्म रही है। यही नहीं, अक्षय कुमार प्रभु की फिल्म हॉलीडे कर रहे हैं, इसमें सोनाक्षी सिन्हा उनके अपोजिट हैं। प्रभु देवा खिलाड़ी अक्षय कुमार और सोना से इतने प्रभावित हैं कि वह उन्हें अपनी अगली फिल्म में भी लेना चाहते हैं। इन दिनों यह चर्चा जोरों पर है कि प्रभु की अगली फिल्म सिंग इज ब्लिंग में अक्षय कुमार के साथ एक बार सोनाक्षी सिन्हा नजर आ सकती हैं।photo2

इमरान हाशमी-महेश भट्ट
किसिंग किंग इमरान हाशमी ने सहायक निर्देशक के तौर पर भट्ट कैंप में एंट्री की और देखते-देखते वे इस कैंप के फेवरेट हो गए। साल 2003 में इमरान ने फुटपाथ से बतौर एक्टर डेब्यू किया। उसके बाद मर्डर, राज, गैंगस्टर जैसी कई हिट फिल्में दी। इस कैंप से उन्हें ‘किसिंग’ का टैग भी मिला। विक्रम भट्ट की फिल्म मिस्टर एक्स में इमरान एक अलग अवतार में होंगे।photo3

अजय देवगन-रोहित शेट्टी
रोहित शेट्टी ने 17 साल की उम्र में सहायक निर्देशक के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था। कुछ सालों बाद उनकी दोस्ती अजय देवगन से हुई और वे पक्के दोस्त बन गए। रोहित ने साल 2003 में अजय देवगन के साथ जमीन फिल्म बनाई। इसके बाद अजय तो रोहित के हीरो हो गए। रोहित ने गोलमाल, गोलमाल रिटर्न्स , संडे, ऑल द बेस्ट, बोल बच्चन, सिंघम जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई। रोहित ने फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस किंग खान को लेकर बनाई थी।photo4

किंग खान और फराह
बॉलीवुड में शाहरुख खान की दोस्त फराह खान और करण जौहर के बारे में कौन नहीं जानता। इस जोड़ी की मुलाकात 1994 में कभी हां कभी ना फिल्म के सेट पर हुई थी, तब फराह एक कोरियोग्राफर थीं और किंग खान एक्टर। यहीं से इनकी दोस्ती की शुरुआत हुई। फराह और शाहरुख ने मैं हूं ना, ओम शांति ओम जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। उनकी अगली फिल्म हैप्पी न्यू ईयर की चर्चा लंबे समय से हो रही है।photo5

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें