फोटो गैलरी

Hindi News अमेरिकी सिखों का पत्रिका पर अवमानना का आरोप

अमेरिकी सिखों का पत्रिका पर अवमानना का आरोप

अमेरिकी सिखों ने ‘गोल्फ डाइजेस्ट’ नामक पत्रिका को सिखों के पांचवें गुरु अजरुन देव की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए धार्मिक अवमानना का दोषी ठहराया है।गुरु अजरुन देव के चित्र को पत्रिका...

 अमेरिकी सिखों का पत्रिका पर अवमानना का आरोप
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी सिखों ने ‘गोल्फ डाइजेस्ट’ नामक पत्रिका को सिखों के पांचवें गुरु अजरुन देव की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए धार्मिक अवमानना का दोषी ठहराया है।गुरु अजरुन देव के चित्र को पत्रिका के मई अंक में ‘द गोल्फ गुरु’ नामक लेख के साथ छापा गया है। इस स्तम्भ में गोल्फ विशेषज्ञ पाठकों के प्रश्नों के उत्तर देते हैं। लेकिन चित्र में गुरु अजरुन देव को गोल्फ क्लब के साथ दिखाया है। उनके बायें हाथ में एक दस्ताना है और दाहिना हाथ आर्शीवाद की मुद्रा में उठा हुआ है। अमेरिका के मेरीलैंड स्थित सिखों की धार्मिक और शैक्षणिक संस्था ने इस मामले को गोल्फ डाइजेस्ट के सामने उठाया है और आपत्तिजनक तस्वीर को हटाने की मांग की है। सिख धार्मिक और शैक्षणिक संस्था के अध्यक्ष राजवंत सिंह ने कहा कि, पत्रिका द्वारा गुरु के चित्र के साथ छेड़छाड़ साफ तौर से सिख धर्म की धार्मिक निंदा की श्रेणी में आता है। जिन्होंने भी गुरु अजरुन देव की तस्वीर का उपयोग किया उनके मन में कोई संवेदनशीलता नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें