फोटो गैलरी

Hindi News तीन गुना वेतन वृद्धि चाहते हैं लविवि शिक्षक

तीन गुना वेतन वृद्धि चाहते हैं लविवि शिक्षक

शिक्षकों को छठे वेतन आयोग से मिलने वाले लाभ पर उनकी राय लेने के लिए चड्ढा समिति व यूाीसी टीम सोमवार को शहर में होगी। दो दिन के प्रवास के दौरान यह टीम उत्तर प्रदेश व उत्तरांचल के विश्वविद्यालय...

 तीन गुना वेतन वृद्धि चाहते हैं लविवि शिक्षक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षकों को छठे वेतन आयोग से मिलने वाले लाभ पर उनकी राय लेने के लिए चड्ढा समिति व यूाीसी टीम सोमवार को शहर में होगी। दो दिन के प्रवास के दौरान यह टीम उत्तर प्रदेश व उत्तरांचल के विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों, संकायाध्यक्षों, प्रोफेसरों, कॉलेा प्राचार्यो और शिक्षक प्रतिनिधियों की राय लेगी। लूटा और लुआक्टा टीम के सामनेोो प्रस्ताव रखनेोा रहा है उसके अनुसार शिक्षकों के वेतनमान में तीन गुना से अधिक वृद्धि कीोानी चाहिए।ड्ढr लूटा महासचिव आय मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार और दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. यूएन चड्ढा के नेतृत्व में यूाीसी के तहत मानव संसाधन मंत्रालय ने समीक्षा समिति का गठन किया है। यह समिति पूर देश में भ्रमण कर तथ्य और विचार संकलन का कार्य कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को उत्तर प्रदेश और उत्तरांचल के विभिन्न विश्वविद्यालयों के अधिकारियों व अन्य प्रतिनिधियों के साथ उसकी वार्ता होगी। संबंधित पक्षों को एक प्रश्नतालिका भी दी गई हैोिसमें वे अपना आकलन देंगे। इसके आधार पर समिति अपनी रिपोर्ट मंत्रालय व यूाीसी को देगी और उसी के अनुसार शिक्षकों का वेतनमान तय कियाोाएगा।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें