फोटो गैलरी

Hindi News आरुषि-हेमराज हत्या कांड: आईचाी, डीआईचाी को हटाया

आरुषि-हेमराज हत्या कांड: आईचाी, डीआईचाी को हटाया

नोएडा के आरुषि हत्याकांड की सीबीआई जाँच शुरू हो जाने के मद्देनजर राज्य सरकार ने मेरठ जोन के आईजी, डीआईजी रां व गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी को हटा दिया है। ज्ञान सिंह को नया आईजी, पीवी रामाशास्त्री को...

 आरुषि-हेमराज हत्या कांड: आईचाी, डीआईचाी को हटाया
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा के आरुषि हत्याकांड की सीबीआई जाँच शुरू हो जाने के मद्देनजर राज्य सरकार ने मेरठ जोन के आईजी, डीआईजी रां व गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी को हटा दिया है। ज्ञान सिंह को नया आईजी, पीवी रामाशास्त्री को डीआईजी और आरके चतुव्रेदी को नया एसएसपी बनाया गया है। नोएडा के एसएसपी सतीश गणेश को मथुरा स्थानांतरित किया गया है।ड्ढr ड्ढr मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को यहाँ प्रेस कांफ्रेंस में यह घोषणा करते हुए कहा कि मेरी सरकार मामले की निष्पक्ष जाँच चाहती है ताकि सचाई सामने आए। यह आरोप न लगे कि हम सीबीआई जाँच में बाधा डाल रहे हैं इसलिए इन अधिकारियों को हटाया गया है। कोई यह न कह सके कि मामले की जाँच से जुड़े रहे अधिकारी वहीं रहेंगे तो सीबीआई को सहयोग नहीं करेंगे या पहले की जाँच को सही साबित करने की कोशिश करंगे। गृह विभाग के प्रमुख सचिव व डीाीपी से कह दिया गया है कि सीबीआई ने जाँच के सिलसिले में जो भी मदद माँगी है उसे मुहैया कराई जाए।ड्ढr ड्ढr मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी सरकार ने ही नोएडा कांड की सीबीआई जाँच की सिफारिश की थी और 2मई को केन्द्र को पत्र भी भेज दिया था। मेरी सरकार शुरू से चाहती थी कि मामले की ईमानदार और निष्पक्ष जाँच हो। यूपी पुलिस की जाँच इसी दिशा में चल रही थी और कई महत्वपूर्ण तथ्य भी पता चले थे। लेकिन आरुषि के परिवार वालों ने चूँकि यूपी पुलिस की जाँच पर उंगली उठाई इसलिए सरकार ने सीबीआई जाँच की सिफारिश की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें