फोटो गैलरी

Hindi News महंगाई के लिए तैयार रहे जनता : मनमोहन

महंगाई के लिए तैयार रहे जनता : मनमोहन

प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने कहा कि देश को अब महंगी कीमतों पर पेट्रोल और डीजल खरीदने के लिए तैयार हो जाना चाहिए। सरकार इस स्थिति में नहीं है कि विश्व बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने के बाद भी हम...

 महंगाई के लिए तैयार रहे जनता : मनमोहन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने कहा कि देश को अब महंगी कीमतों पर पेट्रोल और डीजल खरीदने के लिए तैयार हो जाना चाहिए। सरकार इस स्थिति में नहीं है कि विश्व बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने के बाद भी हम अपने यहां कीमतों में इजाफा न करें।ड्ढr प्रधानमंत्री ने सोमवार को उद्योग और वाणिय संगठन एसोचैम के 87 वें सालाना सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर तो यह होता कि तेल के दाम बढ़ाने के सवाल पर यूपीए सरकार के सभी सहयोगी दलों में एक राय बन जाती। उनका इशारा माकपा के नेता प्रकाश करात के उस बयान की तरफ था जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि पेट्रोल के दाम बढ़े, तो उनकी पार्टी देशव्यापी आंदोलन छेड़ेगी। उद्योग और वाणिय की दुनिया की खासमखास हस्तियों से खचाखच भरा विज्ञान भवन उस वक्त तालियों से गूंज उठा, जब डा. मनमोहन सिंह ने कहा कि देश आर्थिक प्रगति की तरफ निरंतर लम्बे कदम बढ़ाता जा रहा है। इसके लिए उनका (उद्योग जगत) का बेहतरीन योगदान रहा है। अमेरिका में हाल की मंदी के दौर के बाद भी हमारे कई उद्योगों ने उम्दा प्रदर्शन करके साबित कर दिया कि वे विपरीत हालातों में भी टिके रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि अंत में रेस भारतीय कछुआ ही जीत लेगा। एक बार फिर से पेट्रोल के दामों में संभावित वृद्धि की बात करते हुए प्रधानमंत्री का कहना था कि इसके पश्चात आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ सकते हैं जिसके चलते महंगाई की दर और भी बढ़ सकती है। आर्थिक उदारीकरण के मसले पर प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 17 सालों के दौरान देश ने केन्द्र में कई सरकारों को देखा है। अच्छी बात यह है कि सभी ने आर्थिक उदारीकरण की नीति को और गति देने की हरचंद कोशिश की है। आर्थिक सुधारों के पथ पर चलने का हमें निश्चित रूप से लाभ भी हुआ है। हमारे आर्थिक विकास की रफ्तार साल 10 से लेकर 10 तक साढ़े तीन प्रतिशत से साढ़े पांच प्रतिशत रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें