फोटो गैलरी

Hindi News गुमला में बैठा छात्र सुनेगा रांची से लेक्चर

गुमला में बैठा छात्र सुनेगा रांची से लेक्चर

रांची यूनिवर्सिटी ने छात्रों को बेहतर शैक्षणिक सुविधा देने की कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत सभी कॉलेजों और विभागों को नेट से जोड़ा जायेगा, जिससे छात्र वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लेक्चर की सुविधा प्राप्त...

 
गुमला में बैठा छात्र सुनेगा रांची से लेक्चर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची यूनिवर्सिटी ने छात्रों को बेहतर शैक्षणिक सुविधा देने की कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत सभी कॉलेजों और विभागों को नेट से जोड़ा जायेगा, जिससे छात्र वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लेक्चर की सुविधा प्राप्त कर सकेंगें। यह प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगी।ड्ढr पहले चरण में कुलपति कार्यलय को परीक्षा विभाग, कार्मिक, सामान्य शाखा, वित्त और सभी विभागों को जोड़ा जायेगा। दूसर चरण में राजधानी के कॉलेजों और पीजी विभागों को और तीसर चरण में रांची के आस-पास के कॉलेजों को जोड़ा जायेगा। इसके लिए राज्य सरकार आरयू को 40 लाख रुपये देगी। आरयू के वीसी प्रो एए खान ने बताया कि इस प्रक्रिया से कार्यो के निष्पादन में तेजी आयेगी और छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिलेगा।ड्ढr विभागों के रिकॉर्ड आसानी से उपलब्ध हो पायेंगे। कॉलेजों में पर्यवेक्षक भेजने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने बताया कि मोरहाबादी में नवनिर्मित इक्ाामिनेशन डाटा प्रोसेसिंग सेल ने काम करना शुरू कर दिया है। सेंट्रल लाइब्रेरी में कंप्यूटर सेंटर की स्थापना की जायेगी। शैक्षणिक आदान-प्रदान के लिए विभिन्न विषयों के बेस्ट टीचरों का चयन किया जायेगा, जो रांची के आस-पास स्थित कॉलेजों में जाकर व्याख्यान देंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। छात्राओं के लिए इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज भी शीघ्र खोले जायेंगे। इसके लिए जमीन की खोज शुरू कर दी गयी है। ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें