फोटो गैलरी

Hindi News टॉप-20 से चूक गया आईआईएम

टॉप-20 से चूक गया आईआईएम

उच्च शैक्षिक संस्थानों में कोटा को लेकर अदालती उहापोह के कारण अहमदाबाद स्थित इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) दुनिया के टॉप 20 की सूची में शामिल होने से रह गया। देश के इस सवरेत्तम...

 टॉप-20 से चूक गया आईआईएम
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उच्च शैक्षिक संस्थानों में कोटा को लेकर अदालती उहापोह के कारण अहमदाबाद स्थित इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) दुनिया के टॉप 20 की सूची में शामिल होने से रह गया। देश के इस सवरेत्तम मैनेजमेंट संस्थान को दुनिया के जाने माने शैक्षिक सस्थानों की सूची में शामिल करने के लिए विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ प्रस्तावित बैठकें कोटा विवाद के कारण रद्द करनी पड़ी। आईआईएम प्रबंधन दुनिया के पचास प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में 20 वें स्थान पर अपने को पेश करने की तैयारी कर रहा था। अदालती सुनवाइयों और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के लगातार मिलते दिशा-निर्देशों और बैठकों के कारण संस्थान इस दिशा में समय से पहल करने में असफल रहा। दुनिया में प्रबंधन संस्थानों की सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए आईआईएम की डीन इंदिरा पारिख ने हाल के महीनों में शिकागो, बर्कले, कैलिफोर्निया, बॉस्टन और कैनसास व हार्वर्ड विश्वविद्यालयों की यात्रा कर आईआईएम के पक्ष में खासी लॉबीइंग की थी। अपना दावा पेश करने के लिए आईआईएम प्रबंधन को अप्रैल-मई में पहले से निर्धारित बैठकों में शामिल होना था लेकिन इसी साल से कोटा लागू करने के आदेश और उसकी तैयारियों के कारण संस्थान के निदेशक समीर बरुआ को विदेशों का दौरा रद्द करना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें