फोटो गैलरी

Hindi News हिन्दुस्तान एजुकेशन फेयर कल से

हिन्दुस्तान एजुकेशन फेयर कल से

ॉलेज से जुड़े तमाम सलाह मशवरों के लिए हिन्दुस्तान एजुकेशन फेयर सात और आठ जून को होटल कैपिटोल हिल में होगा। फेयर दिन के 10 से शाम सात बजे तक चलेगा। इसमें मंगलायतन यूनिवर्सिटी अलीगढ़, पवन कंप्यूटर्स...

 हिन्दुस्तान एजुकेशन फेयर कल से
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ॉलेज से जुड़े तमाम सलाह मशवरों के लिए हिन्दुस्तान एजुकेशन फेयर सात और आठ जून को होटल कैपिटोल हिल में होगा। फेयर दिन के 10 से शाम सात बजे तक चलेगा। इसमें मंगलायतन यूनिवर्सिटी अलीगढ़, पवन कंप्यूटर्स सहित शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के विशेषज्ञ विद्यार्थियों को करियर संबंधी जानकारी देंगे।ड्ढr विद्यार्थियों को देश और विदेशों में पढ़ाये जानेवाले वोकेशनल और प्रोफेशनल कोर्सो से अवगत कराया जायेगा। इसमें ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, वोकेशनल, डिस्टेंस लर्निग और पार्टटाइम कोर्स शामिल हैं। कोर्स के लिए मौके पर ही छात्र आवेदन दे सकते हैं। फेयर का उद्देश्य छात्रों को प्लेटफार्म प्रदान करना है। प्रवेश नि:शुल्क है।ड्ढr आगरा और वाराणसी में दो और तीन जून को हुए फेयर का लाभ हाारों विद्यार्थी उठा चुके हैं। फेयर का चार और पांच जून को पटना में भी लगाया गया। इसके बाद सात जून को इलाहाबाद के मिलन पैलेश में यह फेयर लगाया जायेगा। इसी तरह 14 जून को देहरादून के होटल मधुबन स्थित मिलन हॉल में और मेरठ के होटल डी रोजेज में शुरू होगा। 21 और 22 जून को लखनऊ के होटल क्लाक्र्स अवध में यह फेयर लगेगा। ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें