फोटो गैलरी

Hindi News समर वीयर प्रतियोगिता की विजेता बनी श्रेया और श्वेता

समर वीयर प्रतियोगिता की विजेता बनी श्रेया और श्वेता

पांच जून को नारी समिति द्वारा समर वीयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सहाय कंपाउंड स्थित मोती एनक्लेव में तीन साल की बच्ची से लेकर साठ साल तक की महिलाओं ने रैंप में जलवे बिखेरे।ड्ढr ग्रुप ए (तीन से...

 समर वीयर प्रतियोगिता की विजेता बनी श्रेया और श्वेता
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पांच जून को नारी समिति द्वारा समर वीयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सहाय कंपाउंड स्थित मोती एनक्लेव में तीन साल की बच्ची से लेकर साठ साल तक की महिलाओं ने रैंप में जलवे बिखेरे।ड्ढr ग्रुप ए (तीन से छह साल तक) में श्रेया चक्रवर्ती ने पहला स्थान पाया। विदीशा विश्वास ने दूसरा, अग्निश मित्रा ने तीसरा और मधुलीना र ने चौथा पुरस्कार पाया। ग्रुप बी (दस साल तक) में सिमरन नंदिनी, राशि तनेजा, निष्ठा और आयूषी आयेशा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ पुरस्कार जीते। ग्रुप सी (14 साल तक) में मेघना दास को प्रथम स्थान मिला। चेतना दास को द्वितीय, अपर्णा चौधरी को तृतीय और नेहा वर्मा को चतुर्थ स्थान मिला। ग्रुप डी (18 वर्ष तक) में श्वेता चक्रवर्ती, नैना तनेजा, उर्मिला राकेश और संचिता चटर्जी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ पुरस्कार मिला। महिला ग्रुप में श्वेता चक्रवर्ती ने पहला पुरस्कार जीता। नैना तनेजा को दूसरा, उर्मिला रक्षित को तीसरा और संचिता चटर्जी को चौथा पुरस्कार दियागया। रडिश टीवी के संचालक प्रतीक र, डजलर बेस्ट की ओर से देवयानी र, चैताली बनर्जी, नंदिता राय, कृष्णा बनर्जी एवं तनुश्री दत ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। विमला बंसल एवं संगीत दत ने निर्णायक की भूमिका निभायी। प्रतियोगिता का संचालन किया रुबी चौरी और शिप्रा सहाय ने।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें