फोटो गैलरी

Hindi Newsचुनाव चिन्ह कार, पर खुद के पास कोई वाहन नहीं

चुनाव चिन्ह कार, पर खुद के पास कोई वाहन नहीं

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) अध्यक्ष चंद्रशेखर राव के पास लगभग 17 करोड़ की सम्पत्ति है, लेकिन न तो उनके पास और न ही उनके परिवार के पास कोई वाहन है, जबकि पार्टी का चुनाव चिन्ह कार है।...

चुनाव चिन्ह कार, पर खुद के पास कोई वाहन नहीं
एजेंसीFri, 11 Apr 2014 12:32 PM
ऐप पर पढ़ें

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) अध्यक्ष चंद्रशेखर राव के पास लगभग 17 करोड़ की सम्पत्ति है, लेकिन न तो उनके पास और न ही उनके परिवार के पास कोई वाहन है, जबकि पार्टी का चुनाव चिन्ह कार है।
       
राव ने नामांकन के आखिरी दिन नौ अप्रैल को मंडल लोकसभा सीट से पर्चा भरा। नामांकन पत्र के साथ भरे गए हलफनामें में राव ने अपनी कुल सम्पत्ति 16 करोड 94 लाख 464 रुपए दर्शाया है। वित्त वर्ष 2012-13 में उनकी आमदनी छह लाख 59 हजार 684 रुपए की थी, ऋण समेत उनके पास सात करोड़ की देनदारी है।
       
हलफनामे के अनुसार उनके पास नौ लाख 90 हजार और उनकी पत्नी शोमा के पास डेढ लाख की नकदी है। राव के पास एक लाख 80 हजार रुपए कीमत के आभूषण हैं, जबकि उनकी पत्नी के जेवरातों की कीमत 19 लाख 50 हजार है।
       
चेवेल्ला लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार कोंडा विशेषकर रेड्डी 528 करोड रुपए के साथ तेलंगाना क्षेत्र के सबसे धनी राजनेता हैं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें