फोटो गैलरी

Hindi News 911 का आरोपी मृत्यृदंड के लिए भी तैयार

911 का आरोपी मृत्यृदंड के लिए भी तैयार

अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमलों की साजिश रचने के मुख्य आरोपी खालिद शेख मोहम्मद ने एक सैनिक अदालत में सुनवाई के दौरान कहा है कि वह हमले में अपनी भूमिका के लिए मृत्युदंड के लिए भी तैयार...

 911 का आरोपी मृत्यृदंड के लिए भी तैयार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमलों की साजिश रचने के मुख्य आरोपी खालिद शेख मोहम्मद ने एक सैनिक अदालत में सुनवाई के दौरान कहा है कि वह हमले में अपनी भूमिका के लिए मृत्युदंड के लिए भी तैयार है। क्यूबा स्थित गुआंतानामो खाड़ी के नौसैनिक अड्डे पर सैनिक न्यायाधीश कर्नल राल्फ कोलमैन के समक्ष सुनवाई के दौरान गुरुवार को शेख ने कहा कि हां, मैं यही चाहता हूं ताकि लंबे समय तक मुझे शहीद के रूप में जाना जाए। पाकिस्तान में 2003 में गिरफ्तार किए जाने के बाद अदालत में अपनी पहली पेशी पर शेख मोहम्मद ने कहा कि यह मुकदमा नहीं, बल्कि एक जांच चल रही है। शेख ने आरोप लगाया कि अमेरिकी सुरक्षाकर्मी पिछले पांच साल उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। शेख मुहम्मद के चार अन्य सहयोगियों, अल कायदा के सदस्यों और विमान अपहरण करने वालों के बीच मुख्य मध्यस्थ निभाने वाला रमजी बिन अल शिब्ह, शेख के पड़ोसी और सहायक अली अब्दुल अजीज अली ऊर्फ अमर अल-बलूची, मुस्तफा अहमद अदम अल हवस्वी और सलीह मुबारक बिन अत्ता पर भी सैनिक अदालत में मुकदमा चलाया जा रहा है। शेख को गिरफ्तारी के बाद पहली बार किसी सार्वजनिक स्थान पर पेश किया गया है। 2003 में गिरफ्तारी के समय पेंटागन द्वारा जारी किए गए चित्र में शेख काफी मोटा दिखाई दे रहा था। लेकिन गुरुवार को सुनवाई के दौरान वह काफी दुबला दिख रहा था। सभी आरोपियों ने सैनिक वकीलों की सहयता लेने से इंकार कर दिया और प्रत्येक के लिए स्वतंत्र वकील उपलब्ध कराए जाने की मांग की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें