Hindi Newsnull न्यूज़गैंगरेप में फांसी गलत, लड़कों से गलती होजाती है: मुलायम

गैंगरेप में फांसी गलत, लड़कों से गलती हो जाती है: मुलायम

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि गैंगरेप के मामले में फांसी की सजा नहीं देनी चाहिए। अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा, ‘लड़के-लड़के हैं उनसे गलतियां हो जाती हैं।’ उन्होंने...

Admin Thu, 10 April 2014 11:40 PM
share Share

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि गैंगरेप के मामले में फांसी की सजा नहीं देनी चाहिए। अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा, ‘लड़के-लड़के हैं उनसे गलतियां हो जाती हैं।’ उन्होंने वादा किया कि वे केंद्र की सत्ता में आए तो ऐसा कानून बनाएंगे जिससे कानून का दुरुपयोग रोका जा सके।

मुरादाबाद में एक जनसभा के दौरान उन्होंने कहा, गैंगरेप के मामलों में  लड़कों को फांसी देना सही नहीं। मुंबई गैंगरेप के तीनों दोषियों को फांसी की सजा सुनाने का भी उन्होंने विरोध किया। कहा, दुष्कर्म विरोधी नए कानून में बदलाव की जरूरत है । इसमें अपराध दोहराने वालों को फांसी की सजा का भी प्रावधान है। उन्होंने कहा, हम केंद्र की सत्ता में आए तो ऐसे कानून में बदलाव का प्रयास करेंगे ताकि इसका दुरुपयोग करने वालों को भी सजा मिले। मुलायम के इस बयान की विपक्ष ने आलोचना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें