फोटो गैलरी

Hindi News अनिबंधित व्यापारियों पर होगी कार्रवाई

अनिबंधित व्यापारियों पर होगी कार्रवाई

वाणिज्य कर विभाग उन तमाम बड़े व्यापारियों पर कार्रवाई करने जा रहा है जिन्होंने पिछले कई वर्षों से अपने प्रतिष्ठान का निबंधित विभाग में नहीं कराया है। पिछले दिनों विभाग ने निबंधित डीलरों की संख्या...

 अनिबंधित व्यापारियों पर होगी कार्रवाई
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

वाणिज्य कर विभाग उन तमाम बड़े व्यापारियों पर कार्रवाई करने जा रहा है जिन्होंने पिछले कई वर्षों से अपने प्रतिष्ठान का निबंधित विभाग में नहीं कराया है। पिछले दिनों विभाग ने निबंधित डीलरों की संख्या बढ़ाने एवं कर संग्रह में वृद्धि करने के उद्देश्य से सूबे में निरीक्षण का काम शुरू किया था।ड्ढr ड्ढr निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि सूबे में कई ऐसे बड़े-बड़े व्यापारी हैं जिन्होंने विभाग में अपने प्रतिष्ठान का निबंधन नहीं कराया है जबकि उन्हें निबंधन लेने के लिए फार्म ए वन भी दिया गया था। इसके बावजूद अधिकतर व्यापारियों ने निबंधन नहीं कराया। विभाग के अंचल पदाधिकारियों ने ऐसे कई व्यापारियों को चिन्हित कर लिया है। एक-दो दिनों के अंदर जल्द ही कार्रवाई होगी।ड्ढr ड्ढr प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा सव्रे का काम पिछले माह शुरू हुआ था। विभाग ने यह स्पष्ट किया था कि निरीक्षण के दौरान विभाग के अधिकारी किसी दुकान पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करंगे। अधिकारी केवल जांच कर विभाग को यह सूचना देंगे कि सूबे में कितने व्यापारी अनिबंधित हैं और किस कारण से अभी तक निबंधन नहीं कराया है। निरीक्षण के दौरान यदि विभाग के अधिकारी को यह पता चलेगा कि व्यापारी निबंधन के दायर में आ सकता है तो उस व्यापारी को उसी समय निबंधन कराने का आवेदन-पत्र दे दिया जाएगा और उसे एक सप्ताह के अंदर संबंधित अंचल में आकर निबंधन लेना अनिवार्य हो जाएगा। अगर व्यापारी समय में निबंधन नहीं करता है तो उसके बाद विभाग पूरी कार्रवाई एवं अर्थदण्ड के साथ निबंधन करगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें