फोटो गैलरी

Hindi News नो फ्लाइंग जोन में घुसा एयर फोर्स का हेलीकाप्टर

नो फ्लाइंग जोन में घुसा एयर फोर्स का हेलीकाप्टर

शनिवार को अपराह्न् 1.35 बजे के करीब अचानक एक हेलीकाप्टर अति संवेदनशील जुड़वा शहर फैााबाद व अयोध्या ही नहीं बल्कि नो फ्लाइंग जोन में प्रवेश करते हुए बिल्कुल विवादित परिसर के ऊपर से गुजरा। शहर की...

 नो फ्लाइंग जोन में घुसा एयर फोर्स का हेलीकाप्टर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को अपराह्न् 1.35 बजे के करीब अचानक एक हेलीकाप्टर अति संवेदनशील जुड़वा शहर फैााबाद व अयोध्या ही नहीं बल्कि नो फ्लाइंग जोन में प्रवेश करते हुए बिल्कुल विवादित परिसर के ऊपर से गुजरा। शहर की बहुमंजिली इमारतों से थोड़ा ही ऊपर गुजर इस हेलीकाप्टर ने सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के होश उड़ा दिए। आनन-फानन में अवध विश्वविद्यालय के समीप नाका स्थित हवाई पट्टी पर फोर्स तैनात कर दी गई। अयोध्या में मौजूद डीएम और एसएसपी ने तुरन्त एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से सम्पर्क साधा। जब यह पता चला कि हेलीकाप्टर एयर फोर्स का था तब राहत की साँस ली गई। फिलहाल जिला प्रशासन ने विवादित परिसर के इतना करीब से हेलीकाप्टर ले जाने पर अपनी आपत्ति एटीसी से दर्ज करा दी है। शनिवार को अपराह्न् 1.35 करीब जुड़वा शहर वाकई में तमाम संदेहों से दहशत के घेर में आ गए। एक हेलीकाप्टर जुड़वा शहरों के बिल्कुल ऊपर से गुजरा। जब यह विवादित परिसर के ऊपर मंडराने लगा तो सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के तो हाथ-पाँव ही फूल गए। शहर के ऊपर काफी नीचे से हेलीकाप्टर को गुजरते देख पुलिस अधीक्षक नगर गोपेशनाथ खन्ना ने तत्काल नाका स्थित हवाई पट्टी पर मोर्चेबन्दी कर ली। पुलिस फोर्स के साथ हवाई पट्टी को घेर लिया गया। हालाँकि हेलीकाप्टर हवाई पट्टी पर नहीं उतरा। यह हेलीकाप्टर फैााबाद से अयोध्या की ओर बढ़ गया। जब अयोध्या में नो फ्लाइंग जोन में प्रवेश करते हुए हेलीकाप्टर विवादित परिसर के ऊपर से गुजरा तो उस दौरान राम की नगरी में ही मौजूद बिल्वहरि घाट तटबंध का निरीक्षण कर रहे जिलाधिकारी अनिल गर्ग और एसएसपी आर.के.एस. राठौर भी चौंक गए। डीएम और एसएसपी ने तत्काल विवादित परिसर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों को एलर्ट करते हुए लखनऊ स्थित एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से सम्पर्क साधा। एटीसी की ओर से बताया गया कि लगभग सवा एक बजे के करीब एयर फोर्स का एमआई-टू लेवल का टेन सीटर हेलीकाप्टर लखनऊ से गोरखपुर के लिए रवाना हुआ है, वही हेलीकाप्टर विवादित परिसर के ऊपर से गुजरा होगा। इस बार में पूछे जाने पर एसएसपी आर.के.एस. राठौर ने ‘हिन्दुस्तान’ को बताया कि हेलीकाप्टर एयर फोर्स का था लेकिन वह विवादित परिसर के बेहद करीब से गुजरा। इसे गम्भीरता से लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि इसे लेकर एटीसी से आपत्ति दर्ज करा दी गई है। उधर एसपी सिटी गोपेशनाथ खन्ना ने बताया कि एयर फोर्स के हेलीकाप्टर ने नो फ्लाइंग जोन का उल्लघंन किया। उन्होंने कहा कि हेलीकाप्टर विवादित परिसर से दूरी बनाते हुए भी गुजर सकता था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें