फोटो गैलरी

Hindi News पड़ोसी पाक का विजय रथ रोकना लक्ष्य

पड़ोसी पाक का विजय रथ रोकना लक्ष्य

अब समय आ गया है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल की खुमारी से बाहर आएं। धोनी के धुरंधरों को पाकिस्तान के विजय रथ को रोकना है तो यह बहुत जरूरी है कि वे खुद को वनडे के सांचे में ढाल लें।...

 पड़ोसी पाक का विजय रथ रोकना लक्ष्य
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अब समय आ गया है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल की खुमारी से बाहर आएं। धोनी के धुरंधरों को पाकिस्तान के विजय रथ को रोकना है तो यह बहुत जरूरी है कि वे खुद को वनडे के सांचे में ढाल लें। चिर-प्रतिद्वंद्वियों के बीच त्रिकोणीय सीरीा का यह मुकाबला शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां का विकेट बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन है। इसलिए भारतीय आक्रमण की अच्छी परीक्षा इस विकेट पर होगी। भारत का आक्रमण इशांत शर्मा और इरफान पठान के इर्द-गिर्द घूमता नजर आ रहा है। श्रीसंत चोटिल होने के चलते नहीं आए। उनके स्थान पर टीम में शामिल किए गए मनप्रीत गोनी अभी तक यहां पहुंचे नहीं है। बल्लेबाजी में सबसे सीनियर खिलाड़ी विरन्दर सहवाग को तेज बुखार है। उनका मंगलवार को होने वाले इस मुकाबला में खेलना तय नहीं है। कोई और सीनियर खिलाड़ी टीम में है नहीं। अब देखना यह है कि कप्तान धोनी पाकिस्तान को लगातार 13वीं जीत से रोकने में सफल रहते हैं या नहीं।ड्ढr आईपीएल में पिछले डेढ़ महीने 20-20 के संग्राम के बाद अब दोनों टीमें 50-50 में हाथ आजमांएगी। पाकिस्तान ने तो पहले मैच में मेजबान बांग्लादेश को 70 रन से हरा वनडे में जीत का सिलसिला जारी रखते हुए लगातार 12वीं जीत दर्ज की।ड्ढr जाहिर है जब पाकिस्तान भारत के खिलाफ मैदान में उतरेगा तो उसका हौसला बुलंद होगा। लेकिन युवा जोश से लबरेज भारतीय टीम भी किसी तरह कमतर नहीं है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले यूसुफ पठान, रोहित शर्मा, मनप्रीत गोनी, कप्तान धोनी, युवराज सिंह, इरफान पठान, गौतम गंभीर और विरन्दर सहवाग जैसे सूरमा किसी भी टीम के विजयरथ को रोकने का माद्दा रखते हैं।ड्ढr इसमें कोई शक नहीं कि मुकाबला रोमांचक होगा। दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ जोर आजमाइश करेंगी। वैसे भी भारत को विभिन्न टीमों के विजयरथ रोकने में महारत हासिल है। चाहे बात आस्ट्रेलिया की हो या फिर दक्षिण अफ्रीका की, भारत ने सभी के विजयरथ को रोका है और उसका इरादा अबकी पाकिस्तान के 12 मैचों से अपराजेय क्रम को तोड़ना होगा।ड्ढr हालांकि पाकिस्तान की टीम को भी कम आंकना भारत की भूल होगी। सलमान बट, मोहम्मद यूसुफ, शाहिद आफरीदी, कप्तान शोएब मलिक, सोहैल तनवीर और उमर गुल जैसे खिलाड़ी किसी भी कीमत पर जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेंगे। बट, तनवीर और गुल भारत में आईपीएल की विभिन्न टीमों में भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेलें हैं और उन्हें उनकी कमजोरियों तथा मजबूती दोनों का अंदाजा होगा। यानी कप्तान शोएब को भारत के खिलाफ रणनीति बनाने में ये चीजें कारगर होंगी।ड्ढr शोएब ने कहा भी है कि उनकी टीम तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ की गैरमौजूदगी के बावजूद अच्छा प्रदर्शन करेगी और टीम इंडिया को मात देगी।ड्ढr दूसरी तरफ भारतीय कप्तान धोनी के पक्ष में भी यही चीज है। लेकिन युवा टीम के समर्थक धोनी के सामने थोड़ी बहुत मुश्किलें भी हैं। सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में उन्हें खुद को साबित करना होगा। भारत और पाकिस्तान मैच पर हमेशा पूरी दुनिया की नजरें रहती हैं। मंगलवार को दर्शकों को एक शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा बशर्ते बारिश इसमें खलल नहीं डाले।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें