फोटो गैलरी

Hindi News गुर्चारों ने देशव्यापी हड़ताल वापस ली

गुर्चारों ने देशव्यापी हड़ताल वापस ली

राजस्थान सरकार से पहले दौर की बातचीत के बाद गुर्जर आंदोलनकारियों ने मंगलवार को आहूत अपनी देशव्यापी हड़ताल वापस ले ली है। गुर्जर नेता जयपुर में अगले दौर की समझौता वार्ता में हिस्सा लेने के लिए राजी हो...

 गुर्चारों ने देशव्यापी हड़ताल वापस ली
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान सरकार से पहले दौर की बातचीत के बाद गुर्जर आंदोलनकारियों ने मंगलवार को आहूत अपनी देशव्यापी हड़ताल वापस ले ली है। गुर्जर नेता जयपुर में अगले दौर की समझौता वार्ता में हिस्सा लेने के लिए राजी हो गए हैं।ड्ढr तीन घंटे की बातचीत के बाद गुर्जर नेताओं ने कहा कि बातचीत सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। वार्ता में राजस्थान सरकार के दो मंत्री एलएन दवे, एसएम जाट और गरुारों के 35 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया। 23 मई से शुरू हुए गुर्जर आंदोलन में 43 लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच, हिंसा के मामले में गिरफ्तार 20 गुर्जर 25 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए हैं। उन पर हत्या का आरोप लगाया गया है।ड्ढr प्रतिनिधमंडल में हरोिले के प्रतिनिधि शामिल थे। इसमें वीएस चौधरी, आंदोलन के कर्ता-धर्ता किरोड़ी सिंह बैंसला के डॉक्टर और दिल्ली के विधायक रामवीर सिंह विधूड़ी भी थे। पिछले शुक्रवार को गरुार नेता और राास्थान सरकार बातचीत के लिए रााी हो गए थे लेकिन वार्ता-स्थल पर सहमति नहीं बन पाई थी। गरुार आंदोलनकारी एसटी श्रेणी के तहत आरक्षण व अन्य सुविधाओं की माँग को लेकर पिछले 18 दिनों से आंदोलन चला रहे हैं।ड्ढr पूरी बयाना तहसील में बीएसफ, आरएएफ, सीआरपीएफ और आरएसी तैनात की गई है। बातचीत शुरू होने से पहले सरकारी स्कूल के आस-पास पूर इलाके की गहन छानबीन की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें