फोटो गैलरी

Hindi News तांतिया कंस्ट्रक्शन काली सूची में

तांतिया कंस्ट्रक्शन काली सूची में

राज्य सरकार ने औपचारिक रूप से तांतिया कंस्ट्रक्शन को काली सूची में डाल दिया है। पटना रोड प्रोजेक्ट के निर्माण को लेकर विवाद में आयी तांतिया कंस्ट्रक्शन पर कार्रवाई की जानकारी पथ निर्माण मंत्री प्रम...

 तांतिया कंस्ट्रक्शन काली सूची में
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य सरकार ने औपचारिक रूप से तांतिया कंस्ट्रक्शन को काली सूची में डाल दिया है। पटना रोड प्रोजेक्ट के निर्माण को लेकर विवाद में आयी तांतिया कंस्ट्रक्शन पर कार्रवाई की जानकारी पथ निर्माण मंत्री प्रम कुमार ने दी। श्री कुमार ने कहा कि निर्धारित समय पर काम नहीं पूरा करने वाले कई अन्य सड़क निर्माण एजेंसियों को भी काली सूची में डालने की कार्रवाई की जा रही है जिसकी जानकारी शीघ्र दी जाएगी। पटना रोड प्रोजेक्ट के तहत बन रहीं सड़कों की समीक्षा बैठक में श्री कुमार ने कार्यपालक एवं सहायक अभियंताओं को समय एवं गुणवत्ता की पूर्णत: जांच करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर अनियमितता, लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, गंभीर कार्रवाई की जाएगी।ड्ढr ड्ढr उन्होंने कहा कि तांतिया कंस्ट्रक्शन से छीनी गयी 12 अन्य सड़कों का भी टेंडर किया जा रहा है। 16 जुलाई को टेन्डर का निपटारा कर सड़क निर्माण प्रारंभ किया जाएगा। हार्डिग पथ, कंकड़बाग पथ संख्या-1 और 2, सहदेव महतो मार्ग, आरके एवेन्यू पथ, किदवईपुरी पथ, सिविल कोर्ट पथ, जगदेव पथ, बारी पथ, मीठापुर अनिसाबाद पथ और आशियाना पाटलिपुत्रा पथ के टेन्डर की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले से ही कंकड़बाग मुख्य पथ, बोरिंग रोड, बोरिंग केनाल रोड, आशियाना-दीघा पथ और राजेन्द्र पथ का निर्माण पुल निर्माण निगम कर रहा है। साथ ही बेली रोड (नहर पार), बुद्ध मार्ग, वीरचन्द पटेल पथ, बांकीपुर-दानापुर पथ, दानापुर-खगौल पथ और अगमकुंआ-मारूफगंज पथ का निर्माण ठेकेदार कर रहे हैं।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें