फोटो गैलरी

Hindi News आरुषि हत्याकांड : कृष्णा के वकील की पिटाई

आरुषि हत्याकांड : कृष्णा के वकील की पिटाई

बहुचर्चित आरुषि-हेमराज हत्याकांड में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में अर्जी दाखिल करने पहुंचे आरुषि के पिता राजेश तलवार के कंपाउडर कृष्णा के वकील की गुरुवार को कुछ वकीलों ने पिटाई कर...

 आरुषि हत्याकांड : कृष्णा के वकील की पिटाई
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बहुचर्चित आरुषि-हेमराज हत्याकांड में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में अर्जी दाखिल करने पहुंचे आरुषि के पिता राजेश तलवार के कंपाउडर कृष्णा के वकील की गुरुवार को कुछ वकीलों ने पिटाई कर दी। कृष्णा की रिहाई की याचिका दायर करने के लिए उसके वकील एफसी शर्मा जब अदालत पहुंचे, तो वहां वकील अपने एक साथी की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। शर्मा के प्रदर्शन में शामिल होने की बजाए, अदालत में पेश होने से नाराज वकीलों ने उनकी पिटाई कर दी। इससे पहले कृष्णा के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि सीबीआई ने तीन जून को बिना सूचना दिए ही उसको हिरासत में ले लिया था। कृष्णा को बुधवार को नार्को टेस्ट के लिए बेंगलुरु ले जाया गया था। सीबीआई कृष्णा का दो बार लाई डिटेक्टर टेस्ट (झूट पकड़ने वाली मशीन) करवा चुकी है। तलवार के नोएडा के जलवायु विहार स्थित आवास से कृष्णा की उंगलियों के निशान भी मिले हैं। सीबीआई टीम सोमवार रात कृष्णा को हिंडन नदी, खेरा गांव और निठारी ले गई थी। दरअसल, सीबाआई को संदेह है कि इस दोहरे हत्याकांड में प्रयुक्त हथियारों को कृष्णा ने ही गायब कर दिया है।गौरतलब है कि 14 वर्षीया आरुषि गत 16 मई को अपने घर में मृत पाई गई थी और अगले ही दिन हेमराज का शव भी घर की छत से बरामद हुआ था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें