फोटो गैलरी

Hindi News भागलपुर दंगा पीड़ितों को 30 करोड़ देगी केंद्र सरकार

भागलपुर दंगा पीड़ितों को 30 करोड़ देगी केंद्र सरकार

ेन्द्र सरकार ने भागलपुर में 10 में हुए सांप्रदायिक दंगों के पीड़ितों के लिए करीब 20 वर्ष बाद लगभग 30 करोड़ रुपए की मदद का गुरुवार को ऐलान किया। सरकार ने 2008-0े खरीफ सीजन के लिए सामान्य श्रेणी के धान...

 भागलपुर दंगा पीड़ितों को 30 करोड़ देगी केंद्र सरकार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ेन्द्र सरकार ने भागलपुर में 10 में हुए सांप्रदायिक दंगों के पीड़ितों के लिए करीब 20 वर्ष बाद लगभग 30 करोड़ रुपए की मदद का गुरुवार को ऐलान किया। सरकार ने 2008-0े खरीफ सीजन के लिए सामान्य श्रेणी के धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 105 रुपए बढ़ाकर 850 रुपए प्रति क्िवंटल करने की घोषणा की है। सरकार ने नई उर्वरक मूल्य नीति को मंजूरी दे दी जिससे कुछ किस्मों की खाद की कीमतों में औसतन 1416 रूपए प्रति टन तक की कमी आ जाएगी।ड्ढr ड्ढr देश में उर्वरकों के मूल्यों का निर्धारण सरकार करती है और कंपनियों को सब्सिडी दी जाती है। नई नीति का उद्देश्य कम कीमत पर किसानों को पर्याप्त उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। इसके अलावा कैबिनेट ने नवीन एवं अक्षय उर्जा मंत्रालय को कनाडा के साथ अक्षय उर्जा क्षेत्र में किए गए समझौते का अनुमोदन कर दिया। इसके साथ ही भारत और सीरिया के बीच दोहरे कराधान से बचने और आय पर कर संबंधी वित्तीय अपवंचना की रोकथाम के समझौते को मंजूरी दी गयी। सरकार ने देश में 11वीं योजना के दौरान 234.30 करोड़ रुपए की लागत से जल संसाधन सूचना प्रणाली विकसित करने की योजना को भी मंजूरी दी। मंत्रिमंडल ने 2010 में दिल्ली में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों की तैयारियों के लिए 678 करोड़ रुपए की योजना पर मुहर लगा दी। मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत राहत एवं पुनर्वास पैकेज के अनुसार भागलपुर दंगों में मारे गए प्रत्येक व्यक्ित के आश्रितों को साढ़े तीन लाख दिए जाएंगे जबकि घायलों को दी जाने वाली राशि की अधिकतम सीमा सवा लाख रुपए होगी। मालूम हो कि इस दंगे में 844 लोग मार गए थे। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि यह मदद राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई सहायता के अलावा होगी। इस फैसले के चलते केन्द्र सरकार पर 2रोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक के बाद वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने संवाददाताओं को बताया कि सामान्य किस्म के धान का एमएसपी 745 रुपए से बढ़ाकर 850 रुपए और ग्रेड श्रेणी का 800 रुपए प्रति क्िवंटल किया गया है। उन्होंने बताया कि यह बढ़ोतरी तदर्थ रुप से की गई है।ड्ढr इस संबंध में कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफोरिशों को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद को भेज दिया गया है। सीएसीपी ने सामान्य और अच्छी श्रेणी धान का मूल्य क्रमश: एक हजार तथा एक हजार 50 रुपए प्रति क्िवंटल किए जाने की सिफारिश की थी। श्री चिंदबरम ने बताया कि ए श्रेणी के धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 25 रूपए प्रति क्िवंटल की वृिद्ध की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें