फोटो गैलरी

Hindi News नासा के पड़ोस में बाबा रामदेव का योग पीठ

नासा के पड़ोस में बाबा रामदेव का योग पीठ

योग और आयुर्वेद को दुनिया भर में स्थापित करने का अभियान चला रहे पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के संस्थापक स्वामी रामदेव अमेरिका के अंतरिक्ष विज्ञान केंद्र के गढ़ ह्यूस्टन में एक विशाल योग अनुसंधान एवं...

 नासा के पड़ोस में बाबा रामदेव का योग पीठ
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

योग और आयुर्वेद को दुनिया भर में स्थापित करने का अभियान चला रहे पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के संस्थापक स्वामी रामदेव अमेरिका के अंतरिक्ष विज्ञान केंद्र के गढ़ ह्यूस्टन में एक विशाल योग अनुसंधान एवं प्रसार केंद्र स्थापित करने जा रहे हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का घर माने जाने वाले ह्यूस्टन शहर में अगले माह की 20 तारीख को बाबा अपने नए केन्द्र की नींव रखेंगे। इसी सिलसिले में वह 16 से 27 जुलाई तक ह्यूस्टन में होंगे जहां वह विशाल योग विज्ञान शिविर में अमेरिकी वासियों को योग का शिक्षण प्रशिक्षण देंगे। योग पीठ के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने बताया कि ह्यूस्टन के केंद्र में योग के प्रचार एवं संबंधित अनुसंधान तथा योग के प्रभावों के क्िलनिकल कंट्रोल ट्रायल (चिकित्सकीय परीक्षण) के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं एवं प्रावधान किए जाएंगे। यह परिसर करीब 50 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा। अभी हांगकांग, चीन और वियतनाम में चर्चित ‘समुद्र पर योग’ यात्रा से लौटे स्वामी राम देव अगले माह अमेरिका की यात्रा पर होंगे। वह से 13 जुलाई तक लॉस एंजिल्स, 23 से 27 जुलाई वाशिंगटन और 30 जुलाई से तीन अगस्त तक वेंकुवर (कनाडा) में योग विज्ञान शिविरों में योग सिखाएंगे। इस दौरान बाबा रामदेव अमेरिका के चिकित्सा वैज्ञानिकों, अनुसंधानकर्ताआें, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, अंतरिक्ष वैज्ञानिकों और अमेरिकी प्रशासन के अधिकारियांे एवं जन प्रतिनिधियों तथा संयुक्त राष्ट्र संघ की कुछ एजेंसियों के लोगों से संवाद के कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें