फोटो गैलरी

Hindi News भाजपा ने चुनाव उपरान्त रणनीति पर विचार किया

भाजपा ने चुनाव उपरान्त रणनीति पर विचार किया

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताआें ने चुनाव के बाद की रणनीति तथा राजनीतिक स्थिति की गुरुवार को यहां समीक्षा की और पूरा विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी तथा राजग सबसे बड़े गठबंधन के रुप...

 भाजपा ने चुनाव उपरान्त रणनीति पर विचार किया
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताआें ने चुनाव के बाद की रणनीति तथा राजनीतिक स्थिति की गुरुवार को यहां समीक्षा की और पूरा विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी तथा राजग सबसे बड़े गठबंधन के रुप में उभरेगा। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ की अध्यक्षता तथा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी की मौजूदगी में संपन्न हुई बैठक में पार्टी नेताआें ने विभिन्न रायों से अब तक चुनाव उपरान्त भेजी गई ताजा राजनीतिक स्थिति विशेषकर भाजपा की स्थिति से अवगत कराया और उसकी समीक्षा की गई। करीब ढाई घंटे तक हुई बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बैठक में यह सर्वानुमति बनी है कि चुनाव के बाद पार्टी में आत्मविश्वास और उत्साह का माहौल बना हुआ है। पार्टी को पूरा विश्वास है कि केन्द्र में आडवाणी के नेतृत्व में अगली सरकार बनेगी। अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे जयललिता के बारे में पूछे जाने पर प्रसाद ने कहा कि उन्होंने कहा है कि उनके सारे विकल्प खुले हैं और गठबंधन के बारे में वह 16 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद ही कोई फैसला करेगी और भाजपा जयललिता के इस विचार का सम्मान करती है। समझा जाता है कि मुख्य रुप से अन्नाद्रमुक और तेलुगु देशम पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के साथ सम्पर्क करने का दायित्व किसे सौंपा जाए, इसका भी फैसला किया गया और 16 मई को चुनाव परिणाम के बाद संबंधित नेता यादा सक्रिय होंगे। इस बीच कोर ग्रुप की बैठक से बीच में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और महासचिव (संगठन) रामलाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी से भेंट कर उन्हंे चुनाव के बाद की ताजा राजनीतिक स्थिति से अवगत कराया है। सिंह ने कोरग्रुप की बैठक में हुए विचार विमर्श तथा अगली रणनीति की जानकारी दी। कोरग्रुप की बैठक में अन्य प्रमुख वरिष्ठ नेताआें के अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य थे। बैठक में अरुण जेटली, बलवीर पुंज, रविशंकर प्रसाद.आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें