फोटो गैलरी

Hindi News अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़

अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़

स्टम विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार की देर रात अनिसाबाद बाइपास में छापेमारी कर एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने दो गांजा तस्कर सिलीगुड़ी निवासी सिकन्दर सिंह...

 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

स्टम विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार की देर रात अनिसाबाद बाइपास में छापेमारी कर एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने दो गांजा तस्कर सिलीगुड़ी निवासी सिकन्दर सिंह तथा मुजफ्फरपुर निवासी निजामुद्दीन अंसारी को तेल टैंकर (यूपी 65 एच- 7013) सहित धर दबोचा। इस टैंकर में 211 किलो पांच सौ ग्राम गांजा रखा हुआ था जो 27 पैकेटों में पैक था।ड्ढr ड्ढr अन्तरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 4.23 लाख रुपए है। सीमा शुल्क (कस्टम)अधीक्षक आरएस लाल ने बताया कि गांजा सिलीगुड़ी से टैंकर के जरिये वाराणसी जा रहा था। उन्होंने कहा कि कस्टम विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइपास में छापेमारी की। टैंकर तथा गांजे को जब्त कर लिया गया है तथा टैंकर के चालक सिकन्दर तथा खलासी अंसारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जब्त टैंकर जिस पर इंडियन ऑयल कारपोरशन लिखा हुआ है उसकी जांच हो रही है। सिकन्दर तथा अंसारी के अनुसार सिलीगुड़ी में सतीश नामक चालक ने उन्हें टैंकर वाराणसी ले जाने का कहा था। वहां इसे किसी दूसर के हवाले किया जाना था। फिर इस टैंकर से कोई तरल पदार्थ ले जाने की योजना थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें