फोटो गैलरी

Hindi Newsबूथ पर हंगामा किया तो होगी कार्रवाई

बूथ पर हंगामा किया तो होगी कार्रवाई

बिहारशरीफ (हि.प्र.)। जिले के तीस बूथों पर नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। मंगलवार को नाम जोड़ने के लिए युवा वोटर आवेदन दे सकते हैं। डीएम पलका साहनी ने आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि...

बूथ पर हंगामा किया तो होगी कार्रवाई
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 11 Mar 2014 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहारशरीफ (हि.प्र.)। जिले के तीस बूथों पर नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। मंगलवार को नाम जोड़ने के लिए युवा वोटर आवेदन दे सकते हैं। डीएम पलका साहनी ने आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जिले के कई बूथों पर बीएलओ के नहीं पहुंचने की सूचना मिली थी। जिसकी जांच की करायी गयी। जांच के बाद उक्त बूथों पर 11 मार्च को फिर से नाम जोड़ने के लिए आवेदन लिये जाएंगे।

उन्होंने बताया कि रविवार को चलाये गये अभियान में जिले के 24390 लोगों ने नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र भरकर दिया है। प्रपत्रों की जांच के बाद नाम जोड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि बूथ पर नाम जोड़ने अभियान के दौरान हंगामा करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर स्पेशन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की मॉनिटरिंग करने के लिए एसडीओ को दिया गया है। बिहारशरीफ के बूथ संख्या 146, 184, 204, 229, 230, 280, 283 पर बीएलओ जाएंगे।

इसी प्रकार रहुई के बूथ संख्या 60, सरमेरा के बूथ संख्या 66, हिलसा के बूथ संख्या 134, 135, 146, 150, 153 पर नाम जोड़ने के लिए आवेदन लिये जाएंगे। एकंगरसराय के बूथ संख्या 32, 40, 45, 46, 56,72, इस्लामपुर के 243, 245, 277 बूथ पर भी नाम जोड़ने के लिए बीएलओ को उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है। नूरसराय के बूथ संख्या 77 व चंडी के बूथ संख्या 3 पर भी विशेष अभियान चलाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें