फोटो गैलरी

Hindi Newsविद्युत स्पर्शाघात से बालक का चेहरा झुलसा

विद्युत स्पर्शाघात से बालक का चेहरा झुलसा

(बस्ती)। हिन्दुस्तान संवाद। सोनहा थाना क्षेत्र के सल्टौआ गांव में बिजली स्पर्शाघात से 12 वर्षीय एक बालक का चेहरा झुलस गया। सल्टौआ प्राथमिक विद्यालय प्रथम के सामने खरहरा जती निवासी कमरुद्दीन...

विद्युत स्पर्शाघात से बालक का चेहरा झुलसा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 09 Mar 2014 11:16 PM
ऐप पर पढ़ें

(बस्ती)। हिन्दुस्तान संवाद। सोनहा थाना क्षेत्र के सल्टौआ गांव में बिजली स्पर्शाघात से 12 वर्षीय एक बालक का चेहरा झुलस गया। सल्टौआ प्राथमिक विद्यालय प्रथम के सामने खरहरा जती निवासी कमरुद्दीन क्ष्राहिम बोर तोड़ने के लिए चढ़ा था। बौर के पेड़ में सटा हुआ 11 हजार वोल्ट का बिजली तार गुजरता है। जैसे ही वह बोर के पेड़ पर चढ़ा, बिजली तार से स्पर्श होने के कारण वह पेड़ से नीचे गिर गया। इससे उसकी कमर की हड्डी टूट गई।

घटना की जानकारी वहां मौजूद दूसरे बच्चों ने उसके परिजनों को दी। स्थानीय लोगों ने उसे चिकित्सक को दिखाया। प्राथमिक उपचार के बाद बालक को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें