फोटो गैलरी

Hindi Newsमतदाताओं के लिए जारी हुई हेल्पलाइन

मतदाताओं के लिए जारी हुई हेल्पलाइन

बुलंदशहर। हमारे संवाददातालोकसभा सामान्य निर्वाचन 2014 के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं की सुविधा के लिए जनपद में हेल्पलाइन की व्यवस्था की गई है। तहसीलवार जारी हेल्प लाइन पर...

मतदाताओं के लिए जारी हुई हेल्पलाइन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 08 Mar 2014 10:23 PM
ऐप पर पढ़ें

बुलंदशहर। हमारे संवाददातालोकसभा सामान्य निर्वाचन 2014 के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं की सुविधा के लिए जनपद में हेल्पलाइन की व्यवस्था की गई है। तहसीलवार जारी हेल्प लाइन पर कार्यालय दिवसों पर निर्वाचन से संबंधी कोई भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

जनपद मुख्यालय 05732-231459 तहसील खुर्जा 9719794241तहसील शिकारपुर 05732-230030तहसील डबिाई 05734-249018तहसील अनूपशहर 05734-270088तहसील स्याना 05736-271499तहसील सिकंदराबाद 05735-262088तहसील सदर 9719451691

मोबाइल पर पोलिंग स्टेशन की जानकारी

बुलंदशहर। इस बार हाईटेक तरीके से चुनाव की तैयारी चल रही हैं।

भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार एसएमएस के जरिए पोलिंग स्टेशन की जानकारी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। इसके लिए अंग्रेजी में टाईप करें यूपीईपीआईसी फिर स्पेस देने के बाद लिखें अपने मतदाता पहचान पत्र का नम्बर और उसे 9212357123 पर भेज दें। इसके बाद आपके मोबाइल पर आपके पोलिंग स्टेशन के बारे में एसएमएस प्राप्त हो जाएगा।

इंटरनेट से भी लें वोटर स्लिप

 यदि आपको वोटर के बारे में कोई जानकारी लेनी हो तो आप 666.ूी433ी1स्र्1ंीि2ँ.ल्ल्रू.्रल्ल खोले, वोटर लिस्ट में अपना नाम खोजें और उस पर क्लिक करें, जजिला विधानसभा क्षेत्र या मोहल्ला/एरिया पर क्लिक करें।

इसके बाद एपिक नम्बर या नाम पर क्लिक करें, आपके बारे में डिटेल आ जाएगी। शो बटन पर क्लिक करने पर आपको वोटर स्लिप प्राप्त हो जाएगी। इसके बाद आप वोटर स्लिप का प्रिंट ले सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें