फोटो गैलरी

Hindi Newsसड़क हादसों में महिला समेत तीन की मौत

सड़क हादसों में महिला समेत तीन की मौत

सौंख/राया/छाता। हिन्दुस्तान संवाद।  जनपद में अलग-अलग तीन सड़क हादसों में एक अधेड़ महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सौंख में मरा व्यक्ति अपने पुत्र को परीक्षा दिलाने जा रहा था। इसी दौरान सामने...

सड़क हादसों में महिला समेत तीन की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 06 Mar 2014 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

सौंख/राया/छाता। हिन्दुस्तान संवाद।  जनपद में अलग-अलग तीन सड़क हादसों में एक अधेड़ महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सौंख में मरा व्यक्ति अपने पुत्र को परीक्षा दिलाने जा रहा था। इसी दौरान सामने से आती बाइक से पिता-पुत्र टकरा गए। इसमें पिता की मौत हो गई, तीन अन्य घायल हो गए।

राया में सादाबाद रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा कर कार सवार एक युवक की मौत हो गई। अन्य घायल हो गए। तड़के अहमल कलां निवासी वेदवीर अपने पिता सुरेश के साथ बाइक से हाईस्कूल की परीक्षा देने मगोर्रा क्षेत्र के गांव पुरा जा रहा था। रास्ते में गांव लोरिया पट्टी के निकट विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य बाइक सवारों ने वेदवीर की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी।

दुर्घटना में घायल सुरेश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान सुरेश ने दम तोड़ दिया। अन्य घायलों को भरतपुर रेफर कर दिया गया है। इस घटना से गांव में शोक व्याप्त हो गया है। देर सायं शव को गांव लाया गया। वहीं दूसरी ओर बिजहारी निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह अपनी आल्टो कार यूपी 85एफ-3137 से सादाबाद से राया आ रहे थे। उसके साथ कार में पानीगांव निवासी धीरीसिंह(48वर्ष) पुत्र भुल्लन सिंह, रिंकू पुत्र ऊदल सिंह व विक्रम सिंह थे।

सारस कोल्ड स्टोरेज के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। धीरी सिंह व अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर चिकित्सकों ने धीरी सिंह को मृत घोषित कर दिया। घायलों को लेकर परिजनों की अस्पताल में हाथापायी भी हो गई। पुलिस ने पहुंच कर मामला शांत कराया। पुलिस सड़क दुघर्टना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

छाता कोतवाली अंतर्गत ग्राम अकबरपुर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरूवार सायं एक महिला की सडक पार करते समय बस की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गयी। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये मथुरा भेज दिया गया। लगभग 40 वर्षीय रामा पत्नी बदले निवासी बिलोन्द तहसील कामा जिला भरतपुर दोपहर लगभग साढे तीन बजे किसी वाहन से अकबरपुर पर उतरने के बाद ग्राम सविाल जाने के लिये सड़क पार कर रही थी। तभी एक रोडवेज बस के चालेक ने उसे रौंद दिया।

उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद बस चालक बस को भगा ले जाने में सफल हो गया। ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें